script‘वर्चुअल टॉकीज’ के जरिए प्रशंसकों से जुड़ेंगी तबस्सुम  | 'Virtual Talkies' by fans Judengi Tabassum | Patrika News
बॉलीवुड

‘वर्चुअल टॉकीज’ के जरिए प्रशंसकों से जुड़ेंगी तबस्सुम 

71 साल की तबस्सुम अपने जीवन की एक नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं। जी हां, वो ‘वर्चुअल टाकीज’ के जरिए फैंस से जुड़ेंगी…

Feb 04, 2016 / 06:49 pm

dilip chaturvedi

tabassum

tabassum

मुंबई। रेडियो, टेलीविजन, मंच और फिल्मों में सफलता के बाद दिग्गज कलाकार तबस्सुम ‘तबस्सुम टॉकीज’ के माध्यम से आठ फरवरी से वर्चुअल दुनिया में कदम रखेंगी और अपने प्रशंसकों से जुड़ेंगी। तबस्सुम अपने इस नए शो के जरिए अपनी पुरानी जिंदगी के झरोखे में झाकेंगी और चकाचौंध की दुनिया में अपनी यात्रा के अनजाने लम्हों को साझा करेंगी। यह सीरीज मल्टी चैनल नेटवर्क’वन डिजिटल एंटरटेनमेंट’ द्वारा लॉन्च की जाएगी।

तबस्सुम ने एक बयान में कहा, ‘मैंने तीन साल की उम्र में बेबी तबस्सुम के रूप में अपने कॅरियर की शुरुआत की थी और इतने सालों के अनुभव के बाद यूट्यूब पर ‘वन डिजिटल एंटरटेनमेंट’ के साथ फिर से एक नई पारी की शुरुआत करके मैं फिर से एक बच्ची जैसा महसूस कर रही हूं।’ तबस्सुम ने कहा, ‘इस शो को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं, क्योंकि इसके जरिए मैं सिर्फ भारत के ही नहीं, बल्कि अपने दुनिया भर के प्रशंसकों से जुड़ पाऊंगी।’

वेब सीरीज में न केवल किशोर कुमार, दिलीप कुमार, सुनील दत्त और फिल्म जगत के अन्य कई नामचीन सितारों के साथ तबस्सुम की पुरानी चर्चाओं को फिर से पेश किया जाएगा, बल्कि साथ ही कुछ ऐसे मजेदार किस्से भी पेश किए जाएंगे, जिनसे लोग वाकिफ नहीं हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘वर्चुअल टॉकीज’ के जरिए प्रशंसकों से जुड़ेंगी तबस्सुम 

ट्रेंडिंग वीडियो