scriptDishoom Promotion:क्या है वरुण का पापा से अलग होने का सच? जानिए | Varun Dhawan and Jacqueline in Jaipur for 'Dishoom' Promotion. | Patrika News
बॉलीवुड

Dishoom Promotion:क्या है वरुण का पापा से अलग होने का सच? जानिए

फिल्म ढिशूम के प्रमोशन के लिए जयपुर आए वरुण धवन ने पत्रिकाडॉटकॉम से साझा की फिल्म से जुड़ी खास बातें…

Jul 20, 2016 / 11:44 am

dilip chaturvedi

varun

varun

जयपुर। अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘डिशूम” को लेकर चर्चा में हैं। इससे पहले वो पापा से अलग होने की खबर को लेकर चर्चा में थे। मीडिया में खबरें थीं कि वरुण का किसी के साथ अफेयर चल रहा है, इसलिए वो अपने परिवार से अलग रहना चाहते हैं। इसमें कितनी सच्चाई है, इसका खुलासा अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडिस के साथ अपनी आगामी फिल्म डिशूम के प्रमोशन के लिए जयपुर आए वरुण ने राजस्थान पत्रिका मुख्यालय विजिट के दौरान पत्रिकाडॉटकॉम के साथ साझा की।सबसे पहले वरुण से फिल्म के टाइटल को लेकर सवाल गया कि फिल्म का टाइटल ‘डिशूम'( Dishoom) है, ‘ढिशूम’ (Dhishoom) क्यों नहीं? इस सवाल के जवाब में वरुण धवन ने कहा कि पहली बात तो यह कि डिक्शनरी में ऐसा कोई शब्द है नहीं …ना ही हिंदी की और ना ही अंग्रेजी डिक्शनरी में…। हां, यह सही है कि जो साउंड होना चाहिए, वह ‘ढिशूम’ ही होना चाहिए, लेकिन आज की जेनरेशन डिशूम का उच्चारण करती है।

varun01
 आज के मॉडर्न बच्चे ढिशूम नहीं बोलते…टाइटल रखने से पहले इसके उच्चारण पर काफी सर्च की गई…बच्चों के उच्चारण के आधार पर ही डिशूम (Dishoom) रखा गया। कुलमिलाकर फिल्म का नाम ‘डिशूम’ है ‘ढिशूम’ नहीं।


पापा से न अलग हो रहा हूं, ना दूर…


यह सही है कि मैं फ्लैट ले रहा हूं, लेकिन अपने परिवार से दूर होने का सवाल ही नहीं। दरअसल, हम जिस अपार्टमेंट में रहते हैं, उसी में मैं एक फ्लैट ले रहा हूं। अभी हम जिस फ्लैट में रह रहे हैं, वह तीसरी मंजिल पर है और मैं जो फ्लैट ले रहा हूं, वह सैकंड फ्लोर पर है। मैंने जब अखबारों व न्यूज बेवसाइट्स पर मेरे पापा से अलग होने की खबर पढ़ी, तो हैरान रह गया। न जाने क्या क्या लिखा जा रहा था, जबकि सच्चाई कुछ और ही है। हमारा परिवार अब बड़ा हो गया है। भाई की शादी हो गई है। उनके बच्चे हैं, ऐसे में एक फ्लैट की जरूरत थी, इसी वजह से मैं वो फ्लैट ले रहा हूं। वहां भी रहूंगा…पापा मम्मी के पास भी रहूंगा। सच्चाई तो यह है कि न मैं अपने परिवार से अलग हो रहा हूं, ना दूर हो रहा हूं…बस, एक फ्लैट ले रहा हूं।

हर गलत काम को डिशूम…


वरुण से पूछा गया कि ‘डिशूम’ में ऐसा क्या खास है, जिसे देखने के लिए दर्शक सिनेमा हॉल जाएं? इस सवाल के जवाब में वरुण ने कहा कि यह क्रिकेट से जुड़ी हुई है। इसमें क्रिकेट के काले पक्ष को बहुत ही बेहतरीन ढंग से उजागर किया गया है। मैं इसलिए फिल्म को बेहतरीन नहीं कह रहा हूं कि मैं इसमें हीरो हूं या फिल्म को मेरे भाई ने डायरेक्ट किया है…बल्कि इसलिए कह रहा हूं कि यह फिल्म एक कैम्पेन की तरह है…जो हर बुरी चीज को डिशूम करती है। मसलन, कोई लड़की को छेड़े, तो डिशूम… करे चीटिंग और खेले, तो डिशूम… मेरे इंडिया को बुरा कहा, तो डिशूम… जन गण पर न खड़ा हुआ, तो डिशूम…। हालांकि यह एक गीत के बोल हैं, लेकिन इसी गीत में छिपा है फिल्म को पूरा सार।


हॉट जैकलीन…झलक दिखला जा…


प्रमोशन के दौरान अभिनेत्री जैक्लीन ने न सिर्फ फिल्म में अपने कैरेक्टर के बारे में बताया, बल्कि फिल्म से जुड़ अनुभव भी साझा किए। उन्होंने उम्मीद जताई कि डिशूम को दर्शक पसंद करेंगे, क्योंकि फिल्म की कहानी लोगों के जीवन के आस-पास की है। दर्शक कहानी से खुद को रिलेट करके देखेंगे। हम आपको बता दें कि जैक्लीन बड़े पर्दे के साथ अब छोटे पर्दे पर भी एंट्री करने जा रही हैं। जब उनसे डांस रिएलिटी शो झलक दिखजा में बतौर जज एंट्री होने की बात पूछी गई, तो वो शो को लेकर बेहद उत्साहित नजर आईं। उन्होंने कहा कि जब उन्हें इस शो का ऑफर मिला, तो सरप्राइज्ड हुईं। फिल्मों में बिजी होने के चलते लगा कि नहीं कर पाउंगी, लेकिन बाद में इसका कॉन्सेप्ट पसंद आया और मैंने हां कह दी। करण जौहर के साथ जजिंग करना आसान नहीं है। खास बात तो यह है कि शो में सभी प्रतियोगी बेहद टैलेंटेड हैं। मैं उनके टैंलेंट को देखकर हैरान रह गई। मेरे लिए एक नया अनुभव है, लेकिन काफी मजेदार है। शो के प्रोमो में मेरी एंट्री को जितना हॉट अंदाज में दिखाया जा रहा है, उससे कहीं ज्यादा हॉट तो दर्शकों को आगे देखने को मिलेगा।

varun03
Photographs by Dinesh dabi

फिल्म लीक का मामला बेहद गंभीर…
इन दिनों बॉलीवुड के सामने फिल्म लीक होने का मुुद्दा सबसे पेचीदा है। वरुण से फिल्म लीक होने को लेकर पूछा गया कि इसके पीछे कौन हो सकता है और कहां से लीक हो रही हैं फिल्में? इस पर वरुण ने सिर्फ इतना ही कहा कि यह फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि फिल्म लीक का मामला न सिर्फ गंभीर है, बल्कि चुनौतीपूर्ण भी है। इस प्रॉब्लम को कोई एक शख्स हल नहीं कर सकता… बल्कि इससे निपटने के लिए पूरी फिल्म इंडस्ट्री को एकजुट होकर सामने आना होगा।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Dishoom Promotion:क्या है वरुण का पापा से अलग होने का सच? जानिए

ट्रेंडिंग वीडियो