scriptTumBin 2: रिलीज हुआ टीजर, 15 साल बाद फिर चला ‘कोई फरियाद…’ गीत का जादू | Tum Bin 2: The teaser was released, after 15 years away, 'Koi fariyaad ...' song magic | Patrika News
बॉलीवुड

TumBin 2: रिलीज हुआ टीजर, 15 साल बाद फिर चला ‘कोई फरियाद…’ गीत का जादू

इन दिनों फिल्म ‘तुम बिन 2’ के सीक्वल की चर्चा है…21वीं सदी के शुरुआत में आई यह फिल्म आज भी अपने गीत-संगीत के लिए जानी जाती है…

Sep 15, 2016 / 01:58 pm

dilip chaturvedi

tum bin2

tum bin2

मुंबई। करीब 15 साल पहले आई थी फिल्म ‘तुम बिन’। फिल्म में कोई बड़ा नाम था, लेकिन फिल्म का गीत-संगीत ऐसा था कि कानों में रस घोलते थे। अब इसी फिल्म के सीक्वल की चर्चा जोरों पर है। जा हां, ‘तुम बिन 2’ का टीजर जारी कर दिया गया है। इसके टीजर ने यह साबित कर दिया है कि एक बार फिर दर्शकों पर इस फिल्म के गीत-संगीत का जादू चलने वाला है। टीजर देखते ही आप उस गीत में खो जाएंगे, जिसे जगजीत सिंह और नेहा भारद्वाज ने अपनी मधुर आवाज से संवारा है। गीत के बोल हैं- कोई फरियाद…जो निश्चित ही संगीत प्रेमियों का आज भी फेवरिट होगा। यही वजह है कि टीजर में इस गीत को शामिल किया गया है। टीजर को शेर किया है शाहरुख खान ने।


हम आपको बता उदें कि टीजर शुरू होता है, कंवलजीत के डायलॉग से, जो फिल्म में नेहा शर्मा के पिता बने हैं, इसके बाद रेखा भारद्वाज की आवाज में कोई फरियाद। लेकिन फिर आता है सरप्राइज- वही पुराना गाना, जिसने 15 साल पहले, सबके दिल में जगह बनाई, जगजीत सिंह की आवाज में कोई फरियाद…और इसे सुनते ही आप संगीत की दुनिया में खो जाएंगे। 
 

गौरतलब है कि तुम बिन काफी बड़ी म्यूजि़कल हिट थी। पिछली फिल्म का म्यूजिक दिया था निखिल-विनय ने। इस बार भी फिल्म का म्यूजिक बेहतरीन होने की गुजाइंश है, क्योंकि आज के फेवरिट म्यूजिक डायरेक्टर अंकित तिवारी ने फिल्म के म्यूजि़क पर काम किया है। 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / TumBin 2: रिलीज हुआ टीजर, 15 साल बाद फिर चला ‘कोई फरियाद…’ गीत का जादू

ट्रेंडिंग वीडियो