scriptनिर्देशक अभिषेक शर्मा की अगली फिल्म असहिष्णुता पर | 'Tere Bin Laden' director Abhishek Sharma to explore 'intolerance issue' in next | Patrika News
बॉलीवुड

निर्देशक अभिषेक शर्मा की अगली फिल्म असहिष्णुता पर

व्यंग्यात्मक फिल्में बनाने में माहिर अभिषेक शर्मा ने कहा, ‘मेरी अगली फिल्म ‘हमें ऐतराज है’ देश में चल रहे असहिष्णुता के मुद्दे पर आधारित होगी…

Feb 02, 2016 / 11:07 am

dilip chaturvedi

abhishek sharma

abhishek sharma

मुंबई। पिछले कुछ समय से देश में असहिष्णुता का मुद्दा सुर्खियों में है। इस बॉलीवुड सितारे खासा केंद्र में रहे हैं। चाहे वो आमिर खान हों या सलमान खान या फिर करण जौहर…। अब इस मुद्दे को बॉलीवुड के निर्देशक भुनाना चाहते हैं। इस कड़ी में फिल्म ‘तेरेबिन लादेन’ के निर्देशक अभिषेक शर्मा का नाम चर्चा में है। जी हां, खबर आ रही है कि उनकी अगली फिल्म में देश में विवादित असहिष्णुता का मुद्दा उठाया जाएगा। 

गौरतलब है कि व्यंग्यात्मक फिल्में बनाने में माहिर शर्मा ने कहा, ‘मेरी अगली फिल्म ‘हमें ऐतराज है’ देश में चल रहे असहिष्णुता के मुद्दे पर आधारित होगी। मैं इसकी पटकथा लिख रहा हूं। हमारा देश महान है, जहां आप स्वतंत्र हैं और हमें बिना किसी का अपमान किए इस स्वतंत्रता का मजा उठाना चाहिए।’

फिलहाल शर्मा ‘तेरे बिन लादेन’ के सीक्वल ‘तेरे बिन लादेन : डेड ऑर अलाइव’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उन्होंने फिल्म निर्माण की अपनी व्यंग्यात्मक शैली के बारे में कहा, ‘पहले हमने असली ओसामा को ठेस पहुंचाए बिना ‘तेरे बिन लादेन’ बनाई। जब तक आप किसी को ठेस नहीं पहुंचा रहे, आपको ऐसी फिल्में बनाने का अधिकार है।”तेरे बिन लादेन’ के सीक्वल में सिंकदर खेर, पीयूष मिश्रा और प्रद्युम्न सिंह हैं। फिल्म 19 फरवरी को रिलीज की जाएगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / निर्देशक अभिषेक शर्मा की अगली फिल्म असहिष्णुता पर

ट्रेंडिंग वीडियो