scriptजानिए किसने की सनी लियोन को देश से निकालने करने की बात | Sunny says 'Many people from the industry want me to leave this country' | Patrika News
बॉलीवुड

जानिए किसने की सनी लियोन को देश से निकालने करने की बात

 सनी ने बताया “बॉलीवुड में कई ऎसे लोग हैं जिन्हे इंतजार है कि मैं अपना बैग पैक कर के अपने देश लौट जाऊ”।

Jun 04, 2015 / 03:53 pm

सुधा वर्मा

osama was fan of sunny leone

osama was fan of sunny leone

मुंबई। अमेरिकन पॉर्न स्टार सनी लियोन कुछ साल पहले टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेन्ट इंडिया आई जिसके बाद उन्हे फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट ने अपनी फिल्म “जिस्म 2” के लिए साइन कर लिया। हालांकि फिल्म पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन सनी के हॉट लुक्स और उनके बोल्ड अंदाज के दर्शक दीवाने हो गए जिसके बाद धीरे धीरे सनी कई फिल्म और आइटम नंबर के ऑफर आने लगे।

बेबी डॉल, पानी वाला डांस, चार बोतल वोदका जैसे आइटम नंबर से बॉलीवुड में धमाल मचाने वाली सनी को जहां एक ओर पॉपुलरिटी मिल रहीं है वहीं दूसरी ओर उनकी मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। हाल ही आइटम गर्ल राखी सावंत ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि वह सनी का बोरिया बिस्तर बांध कर उसे वापस उसके देश भेजना चाहती हैं। साथ ही उनही मकान मालकिन एक्ट्रेस सेलिना ने भी उन्हे साफ सफाई नहीं रहने के चलते घर से निकाल दिया, लेकिन इन सभी बातों को नजर अंदाज करते हुए सनी चुपचाप अपने काम क पर ध्यान दे रही है। खबर है कि वह इन दिनों गोवा के बीच में टीवी शो की शूटिंग में व्यस्त है।

सनी ने एक साक्षात्कार के दौरान बताया “बॉलीवुड में कई ऎसे लोग हैं जिन्हे इंतजार है कि मैं अपना बैग पैक कर के अपने देश लौट जाऊ”। सनी ने कई आर अपने इंटरव्यू में कहा है कि वह अपने पास्ट को लेकर कई बार उन्हे कई बार उल्टा सीधा सुनना पड़ता है जिससे उन्हे काफी हर्ट होता है।

गौरतलब है कि सनी हाल ही राम कपूर की फिल्म “कुछ कुछ लोचा है” में नजर आई। जिसके बाद वह वापस छोटे पर्दे पर नजर आने रोडिज के जज रणवीजय सिंह के साथ नजर होस्ट करते नजर आने वाली हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जानिए किसने की सनी लियोन को देश से निकालने करने की बात

ट्रेंडिंग वीडियो