scriptVIDEO: फिल्म वन नाइट स्टैंड का पहला सॉन्ग ‘दो पैग मार’ हुआ रिलीज | Sunny Leone's party anthem 'Do Peg Maar' from 'One Night Stand' is out. | Patrika News
बॉलीवुड

VIDEO: फिल्म वन नाइट स्टैंड का पहला सॉन्ग ‘दो पैग मार’ हुआ रिलीज

सनी पर फिल्माया गया यह एक पार्टी नंबर है, इस गाने को लिखा है कुमार ने और गाया है नेहा कक्कड़ ने… 

Mar 31, 2016 / 02:03 pm

dilip chaturvedi

sunny leone

sunny leone

मुंबई। अभिनेत्री सनी लियोन अभिनीत फिल्म वन नाइट स्टैंड का टीजर हाल ही रिलीज किया गया था। अब इस बोल्ड फिल्म का पहला गाना रिलीज हुआ है। गीत के बोल हैं- दो पैग मार…। बता दें कि यह फिल्म अपने नाम की वजह से शुरुआत से ही सुर्खियों में है। इसका टीजर भी बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। गोयाकि सनी लियोन की फिल्म वन नाइट स्टैंड का पहला गाना काफी दिलचस्प है। गाने का लिरिक्स और विडियो दोनों आपको नाचने पर मजबूर कर देगा। ये एक पार्टी नंबर है, जिस पर सनी जोरदार ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। इस गाने को लिखा है कुमार ने और गाया है नेहा कक्कड़ ने। इस पार्टी सॉंग में एक्टर तरुण विवार्नी भी नजर आएंगे। तरुण और सनी फिल्म में लीड रोल में हैं। फिल्म 22 अप्रेल को रिलीज होगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / VIDEO: फिल्म वन नाइट स्टैंड का पहला सॉन्ग ‘दो पैग मार’ हुआ रिलीज

ट्रेंडिंग वीडियो