scriptइतने दिन में कम्प्लीट हो जाएगी सुल्तान की शूटिंग | Sultan Shooting Update: Only 30 Days Left To Wrap Up! | Patrika News
बॉलीवुड

इतने दिन में कम्प्लीट हो जाएगी सुल्तान की शूटिंग

फिल्म सुल्तान की 75 दिन की शूटिंग कम्प्लीट…30 दिन और चलेगी फिलम की शूटिंग…

Mar 23, 2016 / 03:49 pm

dilip chaturvedi

salman khan

salman khan

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और अनुष्का शर्मा की आगामी फिल्म सुल्तान की शूटिंग अगले महीने तक पूरी होने वाली है। अली अब्बास जफर फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। मेरे ब्रदर की दुल्हन और गुंडे जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके अली अब्बास जफर ने ट्विटर के माध्यम से साझा किया कि फिल्म की शूटिंग 30 दिनों में पूरी होने वाली है।

जफर ने ट्विटर पर लिखा, फिल्म सुल्तान की शूटिंग को 75 दिन पूरे और आखिरी 30 दिन बाकी है। यह फिल्म की शूटिंग शुरू होने जैसा अहसास है। गौरतलब है कि बड़े पर्दे पर सलमान और अनुष्का पहली बार साथ नजर आएंगे। फिल्म में सलमान पहलवान की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने अपना वजन बढ़ाया है। यहां तक की अनुष्का ने भी पहलवान की भूमिका के लिए छह महीने का प्रशिक्षण लिया है। सुल्तान 8 जुलाई को रिलीज होगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / इतने दिन में कम्प्लीट हो जाएगी सुल्तान की शूटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो