श्रीदेवी पर टिप्पणी करने पर बाहुबली डायरेक्टर एस एस राजमौली हुए शर्मिंदा, मांगी माफी
उनके उस बयान के बाद ही राजमौली ने ये कदम उठाया है।


दुनियाभर में नाम कमाने वाली फिल्म बाहुबली को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। भारतीय सिनेमा में कई इतिहास बना डाले। फिल्म की पूरी स्टार कास्ट की तारीफ अभी तक हो रही है। फिल्म में शिवगामी के किरदार के लिए डायरेक्टर की पहली च्वॉइस श्रीदेवी थीं लेकिन किन्ही कारणों से श्रीदेवी ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था। इसी बात को लेकर डायरेक्टर एस एस राजमौली ने श्रीदेवी पर टिप्पणी की थी। पर अब उन्होंने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी है।
राजमौली ने कहा कि उनसे गलती हुई और वह इसके लिए शर्मिंदा हैं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक मंच पर उन्हें श्रीदेवी की कास्टिंग पर बड़ी मांगो को लेकर उठे सवाल पर नहीं बोलना चाहिए था। आपको ये बता दें कि राजमौली एक लोकल चैनल को दिए इंटरव्यू में यह कहा था कि श्रीदेवी द्वारा ‘बाहुबली’ का ऑफर ठुकराना टीम के लिए लकी साबित हुआ है। और यह भी कहा था कि श्रीदेवी ने शिवगामी के किरदार के लिए कई मांगे रखी हैं।
इस पर हाल ही में मॉम फिल्म के प्रमोशन के दौरान श्रीदेवी ने कहा कि राजमौली के बयान ने उन्हे बेहद आहत किया है। उनके उस बयान के बाद ही राजमौली ने ये कदम उठाया है।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / श्रीदेवी पर टिप्पणी करने पर बाहुबली डायरेक्टर एस एस राजमौली हुए शर्मिंदा, मांगी माफी