scriptबॉडी बिल्डिंग को सरकार नहीं दे रही प्रोत्साहन | government is not incentives Body building | Patrika News
जयपुर

बॉडी बिल्डिंग को सरकार नहीं दे रही प्रोत्साहन

महंगाई के दौर में सरकार की ओर से अन्तरराष्ट्रीय स्तर के खिलाडि़यों को
कोई प्रोत्साहन नहीं मिल रहा। खिलाड़ी ओलम्पिक जैसे गेम्स में अपने दम पर
ही आगे बढ़ रहे हैं। एेसे मामलों में सरकार सो रही है और जनता प्रमोट रह
रही है। यह कहना है अन्तरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर व मिस्टर वल्र्ड बॉबी सिंह
का।

जयपुरNov 08, 2015 / 02:19 pm

shailendra tiwari

महंगाई के दौर में सरकार की ओर से अन्तरराष्ट्रीय स्तर के खिलाडि़यों को कोई प्रोत्साहन नहीं मिल रहा। खिलाड़ी ओलम्पिक जैसे गेम्स में अपने दम पर ही आगे बढ़ रहे हैं। एेसे मामलों में सरकार सो रही है और जनता प्रमोट रह रही है। यह कहना है अन्तरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर व मिस्टर वल्र्ड बॉबी सिंह का।

सिंह ने पत्रकारों को बताया कि क्रिकेट व अन्य खेलों में खिलाडि़यों को सरकारी स्तर पर हर प्रकार की मदद मिलती है, लेकिन बॉडी बिल्डिंग में कोई मदद नहीं मिलती। बॉबी सिंह एशियन चैम्पियनशिप, 13 बार राष्ट्रीय चैम्पियनशिप व अन्य खेलों में कई मैडल जीत चुके हैं।

मणिपुर निवासी सिंह ने बताया कि सरकारी उपेक्षा की स्थिति यह है कि खिलाडि़यों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खुद की जेब से पैसा लगाना पड़ता है। वित्तीय समस्या के चलते देश में कई अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी खेल छोड़ चुके हैं।

Hindi News / Jaipur / बॉडी बिल्डिंग को सरकार नहीं दे रही प्रोत्साहन

ट्रेंडिंग वीडियो