नई दिल्ली। मशहूर टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर की हाल ही में मूवी सेक्सोहॉलिक रिलीज हुई है। इस मूवी में शमा ने अपने को स्टार के साथ कई बोल्ड और किसिंग सीन दिए हैं। शमा का अपनी इस मूवी के बारे में कहना है कि एक साधारण लड़की के लिए ऐसे सीन करना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने यह मूवी पूरे आत्मविश्वास के साथ की है। क्या शमा की इस बात से यह माना जाए कि अच्छा काम नही मिलने की वजह से अब वे बोल्ड सीन वाली मूवी करने पर उतर आई है।
बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक है मकसद
शमा ने अपनी इस मूवी के बारे में कहा इस मूवी को बनाने के पीछे उनका मकसद बॉलीवुड में बड़े ब्रेक की तलाश करना है। उन्होंने एक लंबे ब्रेक के बाद एंटरटेनमेंट की दुनिया में वापस में लौटने का फैसला किया है। शमा कहती है कि वो खुद को खोजने के लिए एक लंबी यात्रा पर गई थी। ग्लैमर इस दुनिया में कई तरह के ऐसे झूठ हैं जिनमें हम अपने आप को खो देते है। सो मेरे साथ भी ऐसा ही। उन्होंने ने कहा कि वो सिंपल जीवन जीने वाली लड़की हैं, लेकिन इस दुनिया में रहना मुश्किल है। शमा का कहना है कि ब्रेक उनके लिए काफी अच्छा साबित हुआ। उन्होंने कहा कि खुद को समय दिया और दूसरों को भी समझ लिया है तथा अब ईमानदार जीवन जी रही हूं।
सहज थी बोल्ड सीन करने को लेकर
शमा का सेक्सोहॉलिक मूवी में बोल्ड सीन के बारे में कहना है कि वो इसे लेकर सहज थी। इस मूवी के को स्टार शैलेन्द्र सिंह मेरे बेहद अच्छे दोस्त हैं। शमा ने ये भी कहा कि शैलेंद्र बहुत ही हंसमुख स्वभाव के इंसान हैं और यह मूवी उन्होंने उनके कारण ही की है।
ये है सेक्सोहॉलिक की कहानी
इस मूवी की कहानी एक शादीशुदा महिला की है, जिसे सेक्सफुल लाइफ की चाहत और उसे पाने की तलाश रहती है। इस बेहद बोल्ड सीन वाली मूवी में महिला के पति का रोल विशाल करवल ने किया है।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / शमा सिकंदर ने ग्लैमरस अवतार से की वापसी, यूट्यूब पर छाई सेक्सोहॉलिक