scriptशाहरुख ने कहा, अभिभावकता दर्शाती है डर और विफलता | Shah Rukh said, Guardianship reflecting the fear and failure | Patrika News
बॉलीवुड

शाहरुख ने कहा, अभिभावकता दर्शाती है डर और विफलता

किंग खान ने ट्विटर पर बताई एक पैरेंट्स के तौर पर सफर के दौरान की सच्चाई…

Mar 22, 2016 / 04:01 pm

dilip chaturvedi

shahrukh khan

shahrukh khan

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि एक अभिभावक के तौर पर सफर के दौरान व्यक्ति के डर और विफलता का पता चलता है। शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान के तीन बच्चे- आर्यन, अबराम और सुहाना हैं।

फिल्म फैन को लेकर सुर्खियों में अभिनेता शाहरुख ने मंगलवार को ट्वीट किया, अपने जीवन में एक अभिभावक के तौर पर सफर के दौरान व्यक्ति के डर, विफलताओं, प्रेम करने की क्षमता का पता चलता है। शाहरुख को दर्शक फैन में देखेंगे। इसमें वो डबल रोल में नजर आएंगे। इसके बाद उनकी रईस आएगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / शाहरुख ने कहा, अभिभावकता दर्शाती है डर और विफलता

ट्रेंडिंग वीडियो