मुंबई। धूम सीरीज की चौथी फिल्म के लिए करीब-करीब स्टार कास्ट फाइनल होने के कगार पर है। फिल्म में अभिषेक की जगह रणवीर सिंह के होने की खबरें आ रही हैं, तो मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, फिल्म के मुख्य किरदार के लिए शाहरुख खान को अप्रोच किया गया है। इससे पहले इसके लिए सलमान खान का नाम सुर्खियों में था। अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि सलमान ने आदित्य को धूम-4 में काम करने से इंकार किया है या फिर उन्हें हटाकर शाहरुख खान को साइन किया गया है। इतिहास गवाह है कि अब तक सलमान ने जितनी फिल्मों को ठुकराया है, वे सभी फिल्में बाद में शाहरुख ने की हैं और सभी फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं। इनमें बाजीबर, जोश, कल हो ना हो, चक दे इंडिया सरीखी फिल्में खास हैं।
बहरहाल, आदित्य चोपड़ा ने ‘धूम’ सीरीज की अगली फिल्म ‘धूम रिलोडेड’ के निर्माण की पुरी तैयारी कर चुके हैं। ‘धूम 3Ó में आमिर खान बतौर चोर सफल रहे हैं। अब ‘धूम 4’ में शाहरुख खान निगेटिव रोल में दिख सकते हैं यानी आदित्य के अगले चोर शाहरुख होंगे। हत आपको बता दें कि पहले खबरें आ रही थीं कि सलमान खान को इस रोल के लिए फाइनल किया गया है, लेकिन सलमान पहले से ही यशराज की कई फिल्मों का हिस्सा बने हुए हैं, उनमें से टाइगर जिंदा है प्रमुख है। ऐसे में शायद यह कहना सही होगा कि शाहरुख ने सलमान से यह फिल्म छीन ली है। एक और बात सामने आई है कि सलमान विलेन का किरदार नहीं करना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी है। खैर बातें कई तरह की हो रही हैं, लेकिन इतना तो कन्फर्म है कि आदित्य ने धूम रिलोडेड के लिए शाहरुख से सम्पर्क किया है। डेट और फीस के फाइनल होते ही सारी बातें सामने आ जाएंगी। सूत्रों की मानें, तो फिल्म की पूरी शूटिंग विदेशी लोकेशन पर करने की योजना है। यह फिल्म 2017 के शुरुआत में फ्लोर पर जा सकती है।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / DHOOM 4: आदित्य के लिए सलमान नहीं,शाहरुख बनेंगे चोर?