script“कान्स” को लेकर खुल के बोली शबाना, जताई निराशा | Shabana Azmi has slammed the media frenzy around celebrities | Patrika News
बॉलीवुड

“कान्स” को लेकर खुल के बोली शबाना, जताई निराशा

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी का कहना है कि कान्स में फैशन नहीं बल्कि
फिल्मों को अधिक तवज्जो मिलनी चाहिये

May 16, 2015 / 10:37 am

सुधा वर्मा

shabana azmi

shabana azmi

मुंबई । बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी का कहना है कि कान्स में फैशन नहीं बल्कि फिल्मों को अधिक तवज्जो मिलनी चाहिये। शबाना आजमी ने अफसोस जताया कि कैसे 68वें कान्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फैशन सिनेमा पर से लोगों का ध्यान हटा देता है।

उन्होंने कहा कि फिल्मोत्सवों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए, न कि फैशन परेड ग्राउंड के तौर पर। कंगना ने टि््वटर पर लिखा “कान्स इन दिनों कपड़ों की परेड बनता नजर आ रहा है। दोस्तो, यह एक संजीदा फिल्मोत्सव है, न कि कोई फैशन कार्यक्रम। जब हम फिल्म निशांत के साथ कान्स गए थे, हममें से प्रत्येक के पास केवल आठ अमेरिकी डॉलर थे और प्रचार सामग्री नहीं मिली थी। तब श्याम बेनेगल ने एक रणनीति तैयार की थी। फिल्म में श्याम बेनेगल ने एक स्कूल अध्यापक और उसकी पत्नी की कहानी दिखाई थी, जो कि जमींदारी प्रणाली से शोषित थे।”

शबाना ने लिखा ..उन्होंने मुझे और स्मिता पाटिल को कांजीवरम साड़ी में सुबह आठ बजे निकलने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि जब लोग हमें जिज्ञासापूर्वक देखेंगे तो हम उनसे अपनी फिल्म देखने के लिए कहेंगे। उनकी यह रणनीति सफल रही और हमारी फिल्म को लोंगों ने खूब पसंद किया।



Hindi News / Entertainment / Bollywood / “कान्स” को लेकर खुल के बोली शबाना, जताई निराशा

ट्रेंडिंग वीडियो