मुंबई। वह मशहूर है। ग्लैमर जगत से उसका वास्ता है भी और नहीं भी…वह पेशे से न अभिनेत्री है, ना मॉडल…लेकिन टीवी पर जलवे बिखेर चुकी है। वह अपनी बता बेबाकी से रखती है। कोई कितना ही बड़ा क्यों न हो, यदि वह गलत है, तो उसके खिलाफ बोलने से जरा भी नहीं हिचकतीं। जी हां, हम बात कर रहे हैं मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट सपना भवनानी की। ये एक एड में धोनी के साथ भी नजर आती है, लेकिन उनका एक परिचय बतौर बिग बॉस की प्रतिभागी भी है। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि सलमान से सपना ने ही लिया है पंगा। जहां तक सलमान खान की बात है, तो उनका स्टारडम इतना मजबूत है कि उनके खिलाफ कोई बोलने की हिम्मत ही नहीं करता…सामने आते ही सब भाई…भाई कहने लगते हैं। लेकिन सपना उनमें से नहीं हैं। जब तक वो बिग बॉस के घर में रही सलमान को दो-टूक जवाब देती रहीं। अब एक बार फिर वो सलमान के खिलाफ बोलकर सुर्खियों में हैं।

गौरतलब है कि जिसने भी सलमान के खिलाफ गया, उसे भारी पड़ा। विवेक ओबेरॉय और अरिजीत सिंह इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं, जो गलती न होने पर भी सरेआम सलमान से माफी मांग चुके हैं। इस मामले में यदि हम सपना की बात करें, तो उनका नजरिया अलग ही है। हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की हेयर स्टाइलिस्ट सपना ने अपनी किताब (चैप्टर वन) के बारे में बात की। सपना ने बताया कि उन्होंने किताब में खान को क्यों नहीं लिया। सपना ने कहा, ‘यह आदमी लोगों का गलत इस्तेमाल करता है और मैं उसे कोई अहमियत नहीं देती… खासकर मेरी किताब में।’

बातचीत के दौरान सपना से सलमान के विवादित रेप्ड वूमन बयान पर सवालन किया गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा,’यह बयान अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय पुरुषों की अपमान करता है। जब इस तरह के बयान आते हैं, तो मुझे खुद को भारतीय कहने में शर्म महसूस होती है।’ सपना ने इससे पहले भी सलमान के रेप पीडि़ता वाले बयान की कड़ी आलोचना की थी। आपको बता दें कि 24 साल की उम्र में सपना गैंग रेप की घटना का शिकार हुई थीं। सपना ने आगे कहा, ‘मुझे काफी लोग सलमान के खिलाफ बोलने पर आगाह कर चुके हैं, मैंने अफवाहों में ये भी सुना कि मुझसे कहा गया कि अगर सलमान के खिलाफ बोलोगी, तो तुम्हें मार दिया जाएगा और ये सब सुनकर मैं चौंक गई थी। लेकिन मैं पिछले चार सालों से इन सब से डरी नहीं। मैं एक बंदर से खुद को डराना नहीं चाहती।’

इंटरव्यू में सपना से उनके बिग बॉस के एअनुभव के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इस शो को बेहूदा शो बताते हुए कहा कि, यह ऐसा शो है, जिसमें एक होस्ट है, जो लोगों को बेइज्जत करता है और दुनिया यही देखना चाहती है। जो लोग शो पर उनकी (सलमान) पूजा करते हैं, वह इस जुगत में रहते हैं कि इन लोगों को उन सब बेकार द्बिक्तल्मों में कुछ काम मिल जाए, जिनमें वह (सलमान) बंदर की तरह डांस करते नजर आते हैं।
आपको बता दें कि सपना इससे पहले ‘बिग बॉस-6’ के दौरान भी सलमान के खिलाफ खुलकर बोल चुकी हैं। सपना ‘बिग बॉस-6’ की कंटेस्टेंट थीं, उन्होंने सलमान को ‘लगातार महिलाओं को पीटने वाला कहा था। लेकिन चैनल ने इन बाइट्स को ऑनएयर नहीं किया था।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / Big News: किसने कहा सलमान खान को ‘बंदर’? जानिए