scriptबेटी की सर्जरी के लिए 30 दिन की पैरोल पर बाहर आएंगे संजय दत्त | Sanjay Dutt gets 30 days parole for daughter's nose surgery | Patrika News
बॉलीवुड

बेटी की सर्जरी के लिए 30 दिन की पैरोल पर बाहर आएंगे संजय दत्त

यरवाडा जेल में सजा काट रहे बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त एक बार फिर
30 दिन की पैरोल पर बाहर आने वाले हैं

Aug 26, 2015 / 10:51 am

दिव्या सिंघल

sanjay dutt3

sanjay dutt3

मुंबई। यरवाडा जेल में सजा काट रहे बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त एक बार फिर 30 दिन की पैरोल पर बाहर आने वाले हैं। वे पिछली बार दिसंबर 2014 में पैरोल पर आए थे। संजय ने अपनी बेटी की बीमारी के चलते जून में पैरोल की मांग की थी।



पुणे डिविजनल कमिशनर ने 2 दिन पहले ही संजय की पैरोल पर मंजूरी दी है। अब संजय जेल की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जल्द ही अपने परिवार के पास पहुंच जाएंगे। खबर यह भी है कि संजय की 30 दिन को पैरोल को आगे 60 दिन बढ़ाया जा सकता है। अगर ऎसा होता है तो संजय 3 महीने तक अपने परिवार के साथ रहेंगे।



संजय अपनी बेटी की सर्जरी के लिए पैरोल पर बाहर आ रहे हैं। गौरतलब है कि संजय को 1993 के मुंबई बम धमाकों के आर्म्स एक्ट के तहत दोषी पाया गया था। उनकी 5 साल की सजा मई, 2013 में शुरू हुई थी।


Hindi News / Entertainment / Bollywood / बेटी की सर्जरी के लिए 30 दिन की पैरोल पर बाहर आएंगे संजय दत्त

ट्रेंडिंग वीडियो