सलमान ने रिलीज किया “बजरंगी भाईजान” का ट्रेलर
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने मोस्ट अवेटेड फिल्म “बजरंगी भाईजान” का ट्रेलर रिलीज कर दिया है


bajrangi bhaijaan new song ” selfie le le re”
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म “बजरंगी भाईजान” का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सलमान ने वादा किया था कि आज वे 5 बजे फिल्म का ट्रेलर रिलीज करेंगे। उन्होंने अपने इस वादे को निभाया भी।
वादा पूरा करते हुए सलमान ने फिल्म का ट्रेलर टि्वटर पर शेयर किया। हालांकि इससे पहले सलमान ने ट्रेलर को रिलीज करने को लेकर काफी मजाक भी किया। लेकिन आखिरकार उन्होंने ट्रेलर रिलीज कर ही दिया। इससे पहले सलमान फिल्म के लिए खुद की बनाई एक पेंटिंग और हिंदी व उर्दू में पोस्टर जारी किए थे।
सुबह फिल्म का एक और पोस्टर भी रिलीज किया गया था, जिसमें सलमान और करीना नजर आ रहे थे। गौरतलब है कि कबीर खान डायरेक्टेड इस फिल्म में सलमान और करीना कपूर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम किरदार में नजर आएंगे। फिल्म ईद पर रिलीज होगी।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / सलमान ने रिलीज किया “बजरंगी भाईजान” का ट्रेलर