scriptसनी लियोनी की नजर में सचिन तेंडुलकर है मोस्ट हैंडसम क्रिकेटर | Sachin Tendulkar is most handsome crickter in Sunny Leone views | Patrika News
बॉलीवुड

सनी लियोनी की नजर में सचिन तेंडुलकर है मोस्ट हैंडसम क्रिकेटर

सनी के मुताबिक मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर इंडिया के सबसे गुड लुकिंग क्रिकेटर है। क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी ऑफ फील्ड सचिन की पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई है।

Jan 30, 2016 / 11:07 am

राखी सिंह

sunny

sunny

मुंबई। बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोनी के लाखों फैन्स है। हर कोई उनकी खूबसूरती का कायल है, लेकिन क्या आप जानते है कि वो किसकी मुरीद है? हाल ही में सनी ने फिल्म मस्तीजादे के प्रमोश्नल इवेंट में भाग लिया। जहां उनसे क्रिकेट संबंधित सवाल पूछे गए। सनी के मुताबिक मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर इंडिया के सबसे गुड लुकिंग क्रिकेटर है।
जब सनी ने सचिन तेंडुलकर का नाम लिया तो वीर दास ने विराट कोहली को अपना फेवरेट और गुड लुकिंग क्रिकेटर बताया।

वीर ने उन्हें कुछ कन्फ्यूज करने के लिए ही विराट का नाम लिया था, लेकिन सनी ने कहा, ‘मैं श्योर हूं।’ क्रिकेट के बारे भले ही सनी ज्यादा ना जानती हों, लेकिन अपने फेवरेट गुड लुकिंग क्रिकेटर के नाम को लेकर वे कॉन्फिडेंट थीं क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी ऑफ फील्ड सचिन की पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई है।

इस दौरान सनी से ये भी पूछा गया कि एक समय पर क्रिकेट फील्ड पर कितने खिलाड़ी होते हैं। इस पर उन्होंने जवाब दिया 14, 22, 26 या 45। सनी के इस जवाब से साफ है कि उन्हें क्रिकेट के बारे में जानकारी नहीं। हालांकि, सबसे गुड लुकिंग क्रिकेटर का नाम बताने में सनी ने जरा भी वक्त नहीं लिया। क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी ऑफ फील्ड सचिन की पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सनी लियोनी की नजर में सचिन तेंडुलकर है मोस्ट हैंडसम क्रिकेटर

ट्रेंडिंग वीडियो