scriptपहले ऐसे दिखते थे, अब ऐसे हो गए रणदीप हुड्डा | randeep hooda lost 18 kgs in 28 days for sarbjit | Patrika News
बॉलीवुड

पहले ऐसे दिखते थे, अब ऐसे हो गए रणदीप हुड्डा

रणदीप ने फिल्म ‘सरबजीत’ के लिए 28 दिनों में 18 किलो कम किए जिससे उनकी हड्डियां दिख सकें, फिल्म के निर्देशक ओमांग ने इस खबर का खुलासा किया 

randeep hooda

randeep hooda

मुंबई। अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपनी आगामी फिल्म ‘सरबजीत’ के लिए केवल 28 दिनों में ही 18 किलो वजन घटाया है। फिल्म के निर्देशक ओमांग कुमार ने इस खबर का खुलासा किया। यह फिल्म पंजाब के सरबजीत सिंह की बायोपिक है। अप्रैल 2013 में लाहौर की एक जेल में कैदियों ने उन पर हमला किया था, जिसके कुछ ही दिनों बाद उनकी मौत हो गई थी। पाकिस्तान में उन्हें आतंकवाद और जासूसी के लिए दोषी ठहराया गया था।


ओमांग ने अपने बयान में कहा कि जब मैंने इस किरदार के लिए रणदीप से संपर्क किया था तो मेरे दिमाग में यह बात स्पष्ट थी कि मुझे ऐसे इंसान की जरूरत है, जो इसके लिए पूरी तरह समर्पित हो। क्योंकि इस किरदार में अलग-अलग लुक्स चाहिए थे। रणदीप ने यह चुनौती स्वीकार करते हुए 100 प्रतिशत समर्पण देने की बात की। रणदीप की प्रतिबद्धता से खुश ओमांग ने कहा कि इस किरदार में हमें रणदीप को बहुत पतला दिखाना था, जिसमें उनके शरीर की हड्डियां नजर आएं और इसके लिए उन्होंने जमकर पसीना बहाया और सख्त डाइट भी ली।

रणदीप ने इस फिल्म के लिए 28 दिनों में 18 किलो कम किए जिससे उनकी हड्डियां दिख सकें। इस रोल के लिए रणदीप ने कुछ दिनों तक सिर्फ पानी पिया जिससे वे कैरेक्टर की तरह लग सकें। ओमांग ने ट्विटर पर रणदीप की सरबजीत के किरदार की भूमिका में एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि रणदीप तुम्हारे समर्पण को सलाम, 28 दिन में 18 किलो वजन घटाया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / पहले ऐसे दिखते थे, अब ऐसे हो गए रणदीप हुड्डा

ट्रेंडिंग वीडियो