script जग्गा जासूस के सेट पर रणबीर-कैटरीना ने दिखाई मैच्योरिटी  | Ranbir-Katrina appeared to Maturity on the set of Jagga Jasoos | Patrika News
बॉलीवुड

 जग्गा जासूस के सेट पर रणबीर-कैटरीना ने दिखाई मैच्योरिटी 

जग्गा जासूस की शूटिंग के लिए रणबीर और कैट ने जो मैच्योरिटी दिखाई है, वह काबिले तारीफ है…

Mar 10, 2016 / 07:23 pm

dilip chaturvedi

ranbir kapoor

ranbir kapoor

मुंबई। रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के ब्रेकअप का असर फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुराग बासु पर पड़ा था। बता दें कि उनकी फिल्म जग्गा जासूस में रणबीर और कैटरीना लीड रोल में हैं। लेकिन इस बीच अच्छी खबर आई है कि रणबीर और कैट ने आपसी मतभेद को परे रखकर फिल्म के सेट पर पहुंचे और शूटिंग में हिस्सा लिया। दोनों के इस फैसले की जमकर तारीफ हो रही है। तस्वीरों को देखकर यह कहना सही होगा कि फिल्म की पूरी क्रू के साथ डायरेक्टर अनुराग बासु और उनके लीड स्टार्स रणबीर और कैटरीना के बीच किसी सीन को लेकर डिस्कश हो रहा है।

ऐसे में लोगों को करीना और शाहिद के अलगाव की याद ताजा हो गई। उन दोनों ने भी ब्रेकअप के बाद अपने आपसी गिले-शिक वे भुलाकर कई फिल्मों की शूटिंग पूरी की थी। ठीक उसी तरह अनुराग की फिल्म जग्गा जासूस की शूटिंग के लिए रणबीर और कैट ने मैच्योरिटी के साथ निर्णय लिया है कि वो इसमें साथ में शूटिंग करेंगे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood /  जग्गा जासूस के सेट पर रणबीर-कैटरीना ने दिखाई मैच्योरिटी 

ट्रेंडिंग वीडियो