scriptRamanRaghav:जब नवाजुद्दीन की एक झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़ | RamanRaghav:When the crowds thronging to catch a glimpse of Nawazuddin. | Patrika News
बॉलीवुड

RamanRaghav:जब नवाजुद्दीन की एक झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़

नवाजुद्दीन सिद्धीकी की लोकप्रियता किसी ‘ए’ लिस्टर स्टार से कम नहीं है, इसका ताजा उदाहरण हाल ही देखने को मिला…

Jun 11, 2016 / 02:01 pm

dilip chaturvedi

nawaz

nawaz

मुंबई। फिल्मों के प्रशंसक अपने पसंदीदा कलाकारों की एक झलक पाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, फिल्म ‘रमन राघव’ के सेट पर, जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों की संख्या में लोग फिल्म के सेट के आसपास पहुंच गए। लोग फिल्म की शूटिंग देखने के लिए उत्सुक थे, इसलिए उन्हें जहां जगह मिली। वे पेड़ों पर और घरों की छतों पर चढ़ गए। बता दें कि ‘रमन राघव’ एक थ्रिलर फिल्म है। इसका निर्देशन अनुराग कश्यप कर रहे हैं। यह 24 जून 2016 को रिलीज होगी। 

हालांकि, निर्देशक अनुराग कश्यप के लिए भीड़ को नियंत्रित करना कोई बड़ी समस्या नहीं थी। अनुराग कश्यप ने बताया, “मैं अपनी लगभग सभी फिल्मों की शूटिंग वास्तविक जगहों पर करता हूं। हम कई बार भीड़ से बचने के लिए कई तरकीबें भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इस बार कुछ लोग ये पता लगाने में सफल रहे कि शूटिंग कहां हो रही है। सेट का पता चलते ही वे पेड़ों पर छतों पर चढ़ गए।” 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / RamanRaghav:जब नवाजुद्दीन की एक झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो