scriptराहुल ने असिन को 6 करोड़ की रिंग देकर किया प्रपोज | rahul proposed asin with a diamond ring of worth rs 6 crore | Patrika News
बॉलीवुड

राहुल ने असिन को 6 करोड़ की रिंग देकर किया प्रपोज

असिन की रील लाइफ की लवस्टोरी जैसी ही खूबसूरत है उनकी रीयल लाइफ लवस्टोरी

Sep 14, 2015 / 03:31 pm

राखी सिंह

asin

asin

मुंबई। फिल्मों प्यार,इश्क और मोहब्बत इन तीनों लफ्जों के हर मायने को बखूबी दिखाया जाता है और हर कोई अपनी रियल लाइफ में भी कुछ ना कुछ फिल्मों जैसा ही चाहता है। फिल्म एक्ट्रेस असिन की रील और रियल दोनों की लाइफ में उनके सपने कुछ इसी तरह पूरे हुए है।



अभी हाल ही में रीलिज हुई फिल्म “ऑल इज वैल ” की अभिनेत्री असिन कुछ ही समय में सुर्खियों में शुमार होने वाली है क्योंकि उनकी शादी जल्द ही माइक्रोमेक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा से होने जा रही है। 



असिन और राहुल कई सालों से डेट कर रहे है और अब फाइनली इन दोनों ने अगले साल तक शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया है। असिन को किस तरह फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया था राहुल ने, यह हम आपको बताते है। करीब एक साल पहले अपने घुटनों पर बैठकर बिल्कुल फिल्मी अंदाज में राहुल ने असिन को शादी के लिए प्रपोज किया था। 



राहुल ने असिन को अंगूठी के साथ प्रपोज किया था और वो सिर्फ अंगूठी नहीं थी बल्कि 6 करोड़ की 20 केरेट वाली बेल्जियम डायमंड की रिंग थी। जो कि राहुल के ही क्लोज फै्रंड ने डिजाईन की थी और उस पर असिन और राहुल के नाम के शुरूआती अक्षर एआर लिखा हुआ था। 


Hindi News / Entertainment / Bollywood / राहुल ने असिन को 6 करोड़ की रिंग देकर किया प्रपोज

ट्रेंडिंग वीडियो