अभी हाल ही में रीलिज हुई फिल्म “ऑल इज वैल ” की अभिनेत्री असिन कुछ ही समय में सुर्खियों में शुमार होने वाली है क्योंकि उनकी शादी जल्द ही माइक्रोमेक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा से होने जा रही है।
असिन और राहुल कई सालों से डेट कर रहे है और अब फाइनली इन दोनों ने अगले साल तक शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया है। असिन को किस तरह फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया था राहुल ने, यह हम आपको बताते है। करीब एक साल पहले अपने घुटनों पर बैठकर बिल्कुल फिल्मी अंदाज में राहुल ने असिन को शादी के लिए प्रपोज किया था।
राहुल ने असिन को अंगूठी के साथ प्रपोज किया था और वो सिर्फ अंगूठी नहीं थी बल्कि 6 करोड़ की 20 केरेट वाली बेल्जियम डायमंड की रिंग थी। जो कि राहुल के ही क्लोज फै्रंड ने डिजाईन की थी और उस पर असिन और राहुल के नाम के शुरूआती अक्षर एआर लिखा हुआ था।