scriptप्रिटी जिंटा ने कबूली शादी की बात, शेयर की हसबैंड जीन की फोटो | preity zinta shares her husband photo after secret wedding | Patrika News
बॉलीवुड

प्रिटी जिंटा ने कबूली शादी की बात, शेयर की हसबैंड जीन की फोटो

प्रिटी जिंटा ने अपनी शादी की बात कबूलते हुए सोशल मीडिया पर अपने हसबैंड की फोटो भी शेयर की है

Mar 06, 2016 / 03:58 pm

Anil Kumar

Preity Zinta

Preity Zinta

नई दिल्ली। डिंपल गर्ल और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रिटी जिंटा ने अपनी शादी की बात कबूल ली है। प्रिटी ने यह बात अपने सोशल मीडिया अकांउट के जरिए अपने फैन्स के साथ शेयर की है। इसके अलावा डिंपल गर्ल ने अपने हसबैंड जीन गुडइनफ की एक फोटो भी शेयर की है।

प्रिटी ने दिया इमोशनल मैसेज
प्रिटी जिंटा ने अपनी शादी की बात कबूलते हुए अपने हसबैंड और फैन्स के लिए एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है जो इस प्रकार है- I was holding on the “Miss Tag” rather seriously till now, until I met someone ” Goodenough” to give it up for So now I join the Married Club folks. Thank you all for your good wishes & for all your love. Love you all Ting ! Let the Goodenough jokes begin.


पहले शादी की खबरों का किया था खंडन
गौरतलब है कि शादी से पहले प्रिटी कई बार अपनी शादी की खबरों का खंडन कर चुकी है। 41 साल की हो चुकी प्रिटी ने अमरीकन सिटिजन जीन गुडइनफ से 29 फरवरी को लॉस एंजिलिस में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की है। जीन फाइनेंशियल एनालिस्ट हैं और लॉस एंजिलिस में रहते है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / प्रिटी जिंटा ने कबूली शादी की बात, शेयर की हसबैंड जीन की फोटो

ट्रेंडिंग वीडियो