scriptहॉरर फिल्म में नजर आएंगी पूनम पांडे | Poonam Pandey will be seen in horror film | Patrika News
बॉलीवुड

हॉरर फिल्म में नजर आएंगी पूनम पांडे

उन्होंने कहा, यह हॉरर फिल्म है और मैं पहली बार हॉरर फिल्म करने जा रही हूं

Apr 15, 2016 / 12:33 am

जमील खान

Poonam Pandey

Poonam Pandey

मुंबई। बोल्ड अवतार के साथ फिल्म ‘नशा’ से करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री पूनम पांडे हॉरर फिल्म में दिखाई देंगी। पूनम ने कहा, हाल ही में जब मैं मुंबई में थी तो मुझे निर्देशक का फोन आया और उन्होंने मुझे स्क्रिप्ट सुनाने के लिए मिलने के लिए कहा। मुझे फिल्म इतनी आकर्षक लगी कि मैंने उसी दिन इसका हिस्सा बनने की मंजूरी दे दी।

उन्होंने कहा, यह हॉरर फिल्म है और मैं पहली बार हॉरर फिल्म करने जा रही हूं। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी। फिल्म का शीर्षक तय होना बाकी है और इसकी शूटिंग इस महीने के मध्य से शुरू होगी।

उन्होंने कहा, मेरी पहली फिल्म ‘नशा’ ने मेरा रोमांटिक पक्ष दिखाने में मदद की और ‘मालिनी एंड कंपनी’ ने मेरा ‘माचो साइड’ उजागर किया। अब इस फिल्म के जरिए अपना डरावना पक्ष दिखाने का मौका मिला है। विभिन्न प्रकार के किरदारों को निभा पाने की मेरी क्षमता इससे साबित होगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / हॉरर फिल्म में नजर आएंगी पूनम पांडे

ट्रेंडिंग वीडियो