script“पतंग” निर्देशक प्रशांत भार्गव का निधन | Patang director Prashant Bhargava passes away | Patrika News
बॉलीवुड

“पतंग” निर्देशक प्रशांत भार्गव का निधन

भारतीय मूल के अमेरिकी फिल्मकार प्रशांत भार्गव का निधन हो गया। 42 वर्षीय फिल्मकार
की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है

May 21, 2015 / 11:14 am

सुधा वर्मा

prashant bhargava

prashant bhargava

मुंबई। भारतीय मूल के अमेरिकी फिल्मकार प्रशांत भार्गव का निधन हो गया। 42 वर्षीय फिल्मकार की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। प्रशांत ने “पतंग” फिल्म का निर्देशन किया था। फिल्म को समीक्षकों द्वारा काफी पंसद किया गया था।

एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार प्रशांत की बहन ने बताया कि भार्गव का निधन 15 मई को हुआ और वह पहले दिल के बीमारी से पीडित थे।

निर्देशक प्रशांत का जन्म शिकागों में हुआ। भारतीय मूल के अमेरिकी डायरेक्टर ने केनवुड अकादमी से स्नातक की शिक्षा ली। आपको बता दें कि प्रशांत पहले एचबीओ का प्रचार करते थे और उनकी रूची शुरू से ही संगीत और फिल्मों की ओर था। उन्होने कई विज्ञापनों का निर्देशन भी किया है।

भार्गव ने फिल्म पतंग से फिल्म निर्देशन की दुनिया मे कदम रखा। “पतंग” गुजरात के अहमदाबाद पंतग उत्सव पर आधारित है।

गौरतलब है कि पंतग में अभिनय करने वाले एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दकी, मुक्कुंड शुक्ला और सीमा विश्वास ने ट्वीटर पर भार्गव के निधन पर शोक व्यक्त किया है।


Hindi News / Entertainment / Bollywood / “पतंग” निर्देशक प्रशांत भार्गव का निधन

ट्रेंडिंग वीडियो