मुंबई। बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सुरवीन चावला की फिल्म ‘पार्च्ड’ का नया गाना भूकंप रिलीज हो गया है। इस गाने में सुरवीन चावला काफी हॉट अंदाज देखने को मिला है। इस फिल्म में राधिका आप्टे, तनिष्ठा मुखर्जी चैटर्जी और आदिल हुसैन मुख्य भूमिका में है। इसका निर्देशन लीना यादव ने किया है। यह फिल्म 23 सितंबर को रिलीज होने वाली है।
बता दें कि फिल्म पार्च्ड अपने कुछ इंटिमेट सीन के वजहों से काफी चर्चा बटोर चुकी है। फिल्म ‘पार्च्ड’ ग्रामीण भारत की तीन महिलाओं की कहानी है, जो सदियों से चली आ रहीं परंपराओं को तोड़ती हैं। यह अभिनेता अजय देवगन के होम प्रोडक्शन की फिल्म है। कुछ दिनों पहले ट्रेलर लॉन्च के मौके पर उन्होंने इसके बारे बताया कि ये केवल महिलाओं के बारे में नहीं है। यह उन सामाजिक मुद्दों के बारे में है, जिसका बड़े पैमाने पर लोग सामना करते हैं।