scriptअब पैसों के लिए नहीं, मन की फिल्में करना चाहता हूं: शाहरूख | Now I want to do films for my self satisfaction: Shahrukh Khan | Patrika News
बॉलीवुड

अब पैसों के लिए नहीं, मन की फिल्में करना चाहता हूं: शाहरूख

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का कहना है कि अब वह पैसों के लिए नहीं बल्कि मन के लिए फिल्में करना चाहते हैं

shahrukh khan

shahrukh khan

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान अब धन के लिये नही मन के लिये फिल्में करना चाहते हैं। शाहरूख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म “दिलवाले” में काम कर रहे हैं।

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म दिलवाले में शाहरूख खान के अलावा काजोल, वरूण धवन और कृति सैनन की भी अहम भूमिका है। बतौर निर्माता के रूप में आए बदलावों और इच्छाओं के सवाल पर शाहरूख ने कहा तन की फिल्म उसे कहते हैं, जिसमें बहुत फिजिकल वर्क होता है, एक्शन हो, अत्यधिक मेहनत हो। कहानी कम हो तो भी बड़ा रूपया लगता है।

उन्होंने कहा कि ऎसी फिल्में बड़े इवेंट्स की तरह होती हैं, जिनमें कलाकार भी बड़े होते हैं। वहीं मन की फिल्म ऎसी होती हैं, जिसमें सबकुछ आपको अच्छा लगता है। शाहरूख ने कहा कि मन की फिल्म”चक दे इंडिया”है, जिसमें कुछ भी नहीं, फिर भी सब कुछ है। अब मैंने तय किया है कि धन की फिल्में कम करूंगा। धन काफी आ गया है। अब मन और तन की फिल्में बनाऊंगा।

सवाल यह है कि इन तीनों में से मेरी कौन सी फिल्में कितना कमाएगी। इसके बारे में तो यही कहूंगा कि इतने साल से काम कर रहा हूं तो समझ है मेरी कि कौन सी फिल्म पैसा कमाएगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अब पैसों के लिए नहीं, मन की फिल्में करना चाहता हूं: शाहरूख

ट्रेंडिंग वीडियो