script“प्रेम रतन धन पायो” का नया सॉन्ग “जब तुम चाहो” रिलीज | New Song "Jab Tum Chaho" Release of Movie "Prem Ratan Dhan Payo" | Patrika News
बॉलीवुड

“प्रेम रतन धन पायो” का नया सॉन्ग “जब तुम चाहो” रिलीज

सलमान की फिल्म “प्रेम रतन धन पायो” का नया सॉन्ग
रिलीज हो गया है, जिसमें वे आंखों पर चश्मा लगाए “दबंग” स्टाइल में नजर आ
रहे हैं

Oct 28, 2015 / 04:53 pm

दिव्या सिंघल

prdp5

prdp5

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म “प्रेम रतन धन पायो” का नया सॉन्ग रिलीज हो गया है। इस सॉन्ग में सलमान आंखों पर चश्मा लगाए “दबंग” स्टाइल में नजर आ रहे हैं।



“प्रेम रतन धन पायो” के नए सॉन्ग “जब तुम चाहो” में सोनम सलमान से कुछ नाराज लग रही हैं। वहीं सलमान उन्हें मनाते दिख रहे हैं। इसमें फिल्म की रॉयलटी साफ झलक रही है। इससे पहले “प्रेम रतन धन पायो” का सॉन्ग “जलते दीए” रिलीज हुआ था।



सलमान बहुत साल बाद सूरज बड़जात्या के साथ फिल्म कर रहे हैं। इस फिल्म में वे एक बार फिर “प्रेम” के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में सलमान व सोनम के अलावा स्वरा भास्कर और नील नितिन मुकेश भी अहम किरदार में दिखेंगे।


Hindi News / Entertainment / Bollywood / “प्रेम रतन धन पायो” का नया सॉन्ग “जब तुम चाहो” रिलीज

ट्रेंडिंग वीडियो