scriptबक्सर की लड़ाई पर सैफ के साथ फिल्म बनाएंगे आनंद एल राय | Nawab Saif Ali Khan to be seen in Anand L Rai’s upcoming thriller | Patrika News
बॉलीवुड

बक्सर की लड़ाई पर सैफ के साथ फिल्म बनाएंगे आनंद एल राय

बक्सर की लड़ाई पर सैफ के साथ फिल्म बनाएंगे आनंद एल राय….

Jul 14, 2017 / 05:55 pm

भूप सिंह

Saif Ali Khan

Saif Ali Khan

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार आनंद एल राय बक्सर की लड़ाई पर सैफ अली खान के साथ फिल्म बना सकते हैं। आनंद एल. राय इन दिनों शाहरुख खान को लेकर फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान बौने का रोल अदा कर रहे हैं जबकि कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की भी फिल्म में अहम भूमिकाएं है।



आनंद एल. अब एक और फिल्म शुरू करने वाले हैं जिसमें सैफ अली दिखाई देंगे। सैफ का करियर भले ही खास नहीं चल रहा हो, लेकिन फिल्मों में उनकी मांग बनी हुई है। कहा जा रहा है कि आनंद की फिल्म बक्सर की लड़ाई पर आधारित है और इसे नवदीप सिंह निर्देशित करेंगे जिन्होंने ‘एनएच 10’ जैसी बेहतरीन फिल्म अनुष्का शर्मा के साथ बनाई थी।

सैफ अली खान ने स्क्रिप्ट सुन ली है, पसंद भी आई है, बस अब साइन करने की देर है। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन वर्क चल रहा है। सैफ चाहते हैं कि यह फिल्म जल्दी से शुरू हो।

गौरतलब है कि बक्सर की लड़ाई 1764 में लड़ी गई थी। ब्रिटिश सेना का सामना मीर कासिम (बंगाल के नवाब), अवध के नवाब और मुगल बादशाह शाह आलम द्वितीय ने मिल कर लड़ी थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बक्सर की लड़ाई पर सैफ के साथ फिल्म बनाएंगे आनंद एल राय

ट्रेंडिंग वीडियो