मुंबई। पीएम मोदी नरेन्द्र मोदी 8 नवंबर की रात 500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने का ऐलान किया जिसके बाद देश में अफरा-तफरी जैसा माहौल है। मोदी के इस फैसले पर देशभर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही है। पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले का स्वागत बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने भी किया है। इस कड़ी में अब दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर और रवीना टंडन का भी नाम जुड़ गया है। नाना पाटेकर और रवीना ने पीएम के फैसले की तारीफ की है। आगे जानें, नाना पाटेकर ने क्या कहा है?
अभिनेता नाना पाटेकर ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों से मुलाकात की और नोटबंदी पर बोलते हुए इसे ईमानदारों के लिए मीठी चाय बताया है। नाना पाटेकर ने कहा कि नोटबंदी ईमानदारों के लिए मीठी चाय है। आपको बता दें कि यूपी के गाजीपुर रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि मेरा फैसला कड़क चाय की तरह है जो गरीबों को भाती है अमीरों को नहीं।
यहां, जानें रवीना ने क्या कहा है?
नोटबंदी पर समूचे देश में मचे कोहराम के बीच फिल्म एक्ट्रेस रवीना टंडन ने इस मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की तारीफ करते हुए इसे बेहद अच्छा कदम बताया है। रवीना टंडन ने इस मुद्दे पर पीएम मोदी का बचाव करते हुए कहा है कि उनका फैसला भ्रष्टाचार के खात्मे में एक बड़ा कदम साबित होगा।
आगे जानें, नोटबंदी पर रवीना ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में जिक्र करते हुए क्या कहा है?
रवीना टंडन के मुताबिक लोगों को फौरी तौर पर थोड़ी परेशानी जरूर हो रही है, लेकिन एक बड़े मकसद को अंजाम तक पहुंचाने के लिए लोगों को इसमें नाराजगी नही जतानी चाहिए और सरकार की पूरी मदद करनी चाहिए। यूपी के कौशाम्बी जि़ले में एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में पहुंची रवीना टंडन ने नोटबंदी के फैसले का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक कदम बताया, वहीं उन्होंने इसी बहाने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा। रवीना के मुताबिक देश साठ सालों तक भगवान भरोसे चल रहा था, लेकिन पहली बार कोई सरकार लोगों की उम्मीदों के मुताबिक काम कर रही है।
उन्होंने नोटबंदी से परेशान लोगों द्वारा किये जा रहे हंगामे को गलत करार देते हुए कहा कि अमरीका में लोग वीजा पाने के लिए चार-पांच दिनों तक सुबह से शाम लाइन में लगे रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद वीजा नहीं मिलने पर नाराज नहीं होते। रवीना ने विरोध करने वालों को नसीहत देते हुए कहा कि लोगों को पीएम के वादे पर ऐतबार करना चाहिए।
आगे जानें, सलमान, शाहरुख, अमिताभ, आमिर, रजनीकांत, अजय, दीपिका, शाहिद, करण जौहर, कपिल शर्मा, अरशद वारसी समेत तमाम सितारों ने नोटबंदी पर क्या कहा है?
Hindi News / Entertainment / Bollywood / नोटबंदी : नाना और रवीना ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ, जानें क्या कहा