scriptफिल्म ‘तिरंगा’ के डायरेक्टर मेहुल कुमार को 6 माह की जेल | Krantiveer director mehul kumar sentenced 6 month prisioner | Patrika News
बॉलीवुड

फिल्म ‘तिरंगा’ के डायरेक्टर मेहुल कुमार को 6 माह की जेल

जामनगर की एख अदालत ने चेक रिटर्न होने के मामले में फिल्म निर्माता मेहुल कुमार को 6 माह की कैद की सजा सुनाई है

May 08, 2016 / 09:24 am

सुनील शर्मा

mehul_kumar

mehul_kumar

अहमदाबाद। जामनगर की मजिस्ट्रेट अदालत ने चेक रिटर्न होने के मामले में फिल्म निर्माता मेहुल कुमार को छह महीने की कैद की सजा सुनाई है। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अल्ताफ मेमन ने सजा सुनाने के साथ ही कुमार पर 5,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।

प्राप्त खबरों के अनुसार जामनगर की आर्केडिया शिपिंग के मालिक अरविंद शाह ने वर्ष 2009 में मेहुल कुमार के खिलाफ करीब 63 हजार रुपए के चेक रिटर्न होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में अदालत में मुकदमा चला जिसके बाद उन्हें यह सजा सुनाई गई। फिलहाल अदालत ने सजा पर एक महीने की रोक लगा दी जिससे कि मेहुल ऊपरी अदालत में आदेश को चुनौती दे सके।

तिरंगा, मरते दम तक तथा क्रांतिवीर जैसी फिल्में बनाने वाले मोहम्मद हुसई बलोच मेहुल कुमार के नाम से जाने जाते हैं। अनोखा बंधन, जंगबाज, नफरत की आंधी, मृत्युदाता, कोहराम जैसी फिल्में बनाने वाले मेहुल कुमार ने गुजराती फिल्म निर्माण से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / फिल्म ‘तिरंगा’ के डायरेक्टर मेहुल कुमार को 6 माह की जेल

ट्रेंडिंग वीडियो