मुंबई। टीवी पर किसी शो का बंद होना कोई नई बात नहीं है, लेकिन उसी जगह कोई नए शो का आना और पिछले शो के कलाकारों का मजाक डड़ाना दर्शको को रास नहीं आया। सवाल यह उठता है कि आखिर ऐसा क्यों? कौन है इसके पीछे? क्या यह जानबूझकर किया गया? क्या कपिल की किसी से अनबन थी? कपिल का शो हटना…उनके शो का नाम बदलकर कॉमेडी नाइट लाइव रखना… इसके बारे में हम यह कहें कि ये सब प्री-प्लांड था, तो गलत नहीं होगा।
दरअसल जो खबर मिली है, वह ये है कि कपिल और चैनल के साथ संबंध बिगड़ गए थे। वजह क्या है, इसका खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन फीस का मामला बड़ा मुद्दा था। सूत्रों का कहना है कि कपिल अपने साथ सभी कलाकारों की फीस बढ़वाना चाहते थे, जबकि चैनल इसके पक्ष में नहीं था। बात बिगड़ती गई। नतीजन, कपिल ने शो छाडऩे का फैसला कर लिया। उनके साथ बाकी कलाकार भी शो से अलग हो गए। लास्ट एपीसोड के प्रसारण नहीं के पीछे भी यही कारण था। इसके शूट में कुछ पेंच फंसा हुआ था। किसी तरह शो शूट हुआ और उसका प्रसारण किया गया।
इस बीच यह भी चर्चा है कि कपिल अपनी टीम के साथ किसी और चैनल में आ सकते हैं। जहां तक कृष्णा की बात है, तो वो अपने बड़बोले के लिए फेमस हैं। कपिल की तरह उनमें ह्यूमर नहीं है, ना ही शालीनता है। लेकिन यह भी सच है कि उन्होंने रविवार को जो किया, वह सब स्क्रिप्टेड था, उसमें लाइव जैसा कुछ भी नहीं था।
दर्शकों के दिल में कपिल
नए शो के कॉमेडियन द्वारा कपिल का मजाक उड़ाना चैनल को महंगा पड़ सकता है। इसका अंदाजा ऑडियंस के रिएक्शन से बखूबी लगाया जा सकता है। जी हां, दर्शकों में जहां कपिल के प्रति आगाढ़ प्यार देखने को मिल रहा है, वहीं कृष्णा के प्रति नफरत। इसका नुकसान कृष्णा को भी उठाना पड़ेगा। पहले शो के बाद ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा और दर्शकों ने कुछ इस तरी अपनी भड़ास निकाली।
ऑॅडियंस रिएक्शन एट ट्विटर
-‘हम उम्मीद और कामना करते हैं कपिल अपने नए शो के साथ किसी और चैनल पर आएं। संडे नाइट उनके बगैर काफी बोरिंग है…है ना?’
– ‘कपिल पा जी, आपको हम सब मिस कर रहे हैं। उन्होंने ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिलÓ को हर जगह से हटा दिया, लेकिन हमारे दिल से कैसे डिलीट करोगे?’
– ‘यह बेकार, बोरिंग है और इसमें घटिया स्तर की ओवरएक्टिंग। यह कॉमेडी नहीं। भारती कभी-कभी अच्छा करती है, लेकिन ओवरऑल फ्लॉप है।’
– ‘कपिल के बिना कॉमेमडी नाइट्स ऐसा ही है, जैसे नाड़े के बिना कच्छा। कॉमेडी नाइट्स लाइव फ्लॉप, बोरिंग और ओवर एक्टिंग से भरा है, जिसमें कोई कॉमेडी नहीं।’
-‘सुपर बोरिंग, शो देखते समय मुस्कुराई तक नहीं। घटिया ह्यूमर। कोई भी कपिल शर्मा की कॉमेडी से जीत नहीं सकता।’
-एक ने इस शो को लेकर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा, ‘कहां ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और कहां ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’। मैं इस बोरिंग शो के बदले ‘साआईडी देखने लगी।’
-‘कॉमेडी नाइट्स लाइव बोरिंग शो है। उम्मीद करती हूं कि कपिल अपनी टीम को लेकर जल्द ही किसी दूसरे चैनल पर आए।’
कुछ लोगों ने कलर्स चैनल को भी बहुत कुछ कहा…
-‘कलर्स टीवी, पागल कुत्ते ने काट लिया तुझे।’
– ‘कलर्स टीवी का नया शो ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ बहुत बड़ा फ्लॉप शो होगा। यह अश्लील है, हम इसे नहीं देखेंगे। कपिल की कोई तुलना नहीं। तुम बेवकूफ हो’
-‘अभी अभी ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ का प्रोमो देखा और मैं कलर्स टीवी से पूछना चाहता हूं कि ये क्या बकवास है! कपिल की जगह कृष्णा…उफ्फ ।’
कृष्णा को लपेटते हुए लिखा
-‘भाई, कपिल आप कपिल का स्टेज इस्तेमाल करके कभी उसकी बराबरी नहीं कर सकते। हमें आप पसंद हैं, लेकिन ऐसे नहीं जिस तरह आपने ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ में कदम रखा है।’
– ‘कृष्णा ने कपिल शर्मा का मजाक उड़ाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह हमें हंसाने में असफल रहा।’
– ‘वाकई अब मूर्ख कलर्स टीवी को यह एहसास होगा कि कपिल तथा पथेटिक कृष्णा और भारती में क्या अंतर है।’
-‘कॉमेडी नाइट्स लाइव में सबसे घटिया यह था कि वे कपिल का मजाक उड़ा रहे थे। बस इंतजार करो और देखो बेवकूफों…वह अपनी टीम के साथ वापस आएगा।