काशीवासी बनना मेरी खुशनसीबी होगी : आमिर
आमिर ने कहा, अम्मी की बचपन की यादों को ताजा करना है
मुंबई। भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार आमिर खान के जहन में इन दिनों बनारस बसा हुआ है। खाटी मुंबई की रंगीनियत से सैकड़ों मील दूर काशी में अपनी जड़ों से जुडऩे के लिए आमिर एक ठिकाने की तलाश में हैं। वह यहां बसना चाहते हैं।
आमिर ने कहा, अम्मी की बचपन की यादों को ताजा करना है। वहां अम्मी जाएंगी, रहेंगी और कुछ वक्त भी गुजारेंगी। मेरी चाहत है कि हम सभी वहां समय समय पर रहेंगे। आना जाना लगा रहेगा। बनारस खूबसूरत और ऐतिहासिक जगह है। जब समय मिल पाएगा बीच-बीच में कुछ वक्त बिताना अच्छा लगेगा।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / काशीवासी बनना मेरी खुशनसीबी होगी : आमिर