scriptआईफा अवॉर्ड नहीं मिला तो सुशांत ने किया ऐसा ट्वीट, लोग बोले-जली ना तेरी | IIFA 2017: Sushant Singh Rajput ‘laugh’ it off after not winning Best actor award | Patrika News
बॉलीवुड

आईफा अवॉर्ड नहीं मिला तो सुशांत ने किया ऐसा ट्वीट, लोग बोले-जली ना तेरी

ट्वीट कर सुशांत का मजाक बनाया

Jul 16, 2017 / 09:47 pm

dilip chaturvedi

sushant singh rajput

sushant singh rajput

आईफा अवॉर्ड में शाहिद कपूर और आलिया भट्ट का जलवा रहा। दोनों को ‘उड़ता पंजाब‘ फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिलाा। आईफा के रंग में पूरा बॉलीवुड रंगा था पर सुशांत सिंह राजपूत ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया जिससे वे ट्रोल हो गए। उन्होंने आईफा को लेकर ‘हाहाहा’ लिख कर एक तरह से तंज ही कसा। बस फिर क्या था, देखते ही देखते लोगों ने उनका मजाक उड़ाना शुरु कर दिया।

एक फैंस ने अक्षय कुमार की एक फोटो शेयर की, जिस पर लिखा था,-जली ना? तेरी जली ना। इसके अलावा फैंस ने अजीब-अजीब ट्वीट कर सुशांत का मजाक बनाया। लेकिन कुछ लोगों ने उनका साथ भी दिया और फिर कोशिश करने की सलाह भी दी।




गौरतलब है कि 18वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (आइफा) अवार्ड में शाहिद कपूर और आलिया भट्ट के अलावा फिल्म ‘नीरजा’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, अनिरूद्ध रॉय चौधरी को उनकी फिल्म ‘पिंक’ के लिये सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, संगीतकार एआर रहमान को बॉलीवुड में 25 साल पूरे होने पर, अनुपम खेर और शबाना आजमी को क्रमश: ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ और ‘नीरजा’ के लिये सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया। वरूण धवन को फिल्म ‘ढि़शूम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य भूमिका का पुरस्कार तथा नीरजा में नकारात्मक भूमिका के लिये जिम सर्भ को सर्वश्रेष्ठ विलेन का पुरस्कार दिया गया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / आईफा अवॉर्ड नहीं मिला तो सुशांत ने किया ऐसा ट्वीट, लोग बोले-जली ना तेरी

ट्रेंडिंग वीडियो