scriptजब करीना अभिनेत्री बनीं, तब मैं 15 साल का था: अर्जुन कपूर | I was 15 years old when Kareena made her debut: Arjun Kapoor | Patrika News
बॉलीवुड

जब करीना अभिनेत्री बनीं, तब मैं 15 साल का था: अर्जुन कपूर

अर्जुन कहते हैं, करीना वैसी हैं, जैसी फिल्मों में आने से पहले थीं। मैं उनका अब भी मजाक बनाता हूं, जैसे पहले करता था…

Mar 11, 2016 / 05:40 pm

dilip chaturvedi

arjun kapoor

arjun kapoor

मुंबई। अभिनेता अर्जुन कपूर ने कहा कि जब करीना कपूर ने बतौर अभिनेत्री फिल्म जगत में कदम रखा था, तब वह केवल 15 वर्ष के थे। बता दें करीना कपूर की डेब्यू फिल्म रिफ्यूजी 2000 में रिलीज हुई थी। गोयाकि अर्जुन को आर. बाल्की द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म की एंड का में करीना के सह-कलाकार की भूमिका में देखा जाएगा। 

अर्जुन ने कहा, मैं 15 साल का था, जब करीना ने बॉलीवुड में कदम रखा था यानी बतौर अभिनेत्री डेब्यू किया था। मैं इससे पहले उनसे मिल चुक था और तब से मैं उन्हें जानता हूं। वह अब भी वैसी ही हैं। मैं अब भी उनका मजाक बनाता हूं, जैसे पहले करता था।

करीना ने 2000 में आई फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में कदम रखा था। अर्जुन ने कहा, वह एक बेहतरीन अदाकारा हैं और उनके साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा। अभिनेता ने यह खुलासा भी किया कि दोस्त होने के कारण ही फिल्म में दोनों की कैमिस्ट्री बेहतर बन पाई है। अर्जुन, करीना अभिनीत फिल्म की एंड का एक अप्रैल को रिलीज हो रही है। 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जब करीना अभिनेत्री बनीं, तब मैं 15 साल का था: अर्जुन कपूर

ट्रेंडिंग वीडियो