scriptऋतिक के वकीलों ने कंगना पर किया पलटवार, जानिए क्या कहा… | Hrithik's lawyers hit back on Kangana, Know what to say ... | Patrika News
बॉलीवुड

ऋतिक के वकीलों ने कंगना पर किया पलटवार, जानिए क्या कहा…

कंगना पर आरोप है कि वे मीडिया में कई बयान देने की बजाय साइबर अपराध शाखा में अपना एक आधिकारिक बयान दर्ज करवाएं…

Apr 19, 2016 / 06:32 pm

dilip chaturvedi

kangana ranaut

kangana ranaut

मुंबई। अभिनेता ऋतिक रोशन के वकील का कहना है कि अभिनेत्री कंगना रनौत के अब तक आधिकारिक रूप से बयान दर्ज न कराने के चलते ऋतिक व उनके बीच चल रही कानूनी लड़ाई से संबंधित जांच प्रक्रिया वाधित हुई है। ऋतिक की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि उनके नाम से एक फर्जी ई-मेल आईडी बनाई गई थी और उससे कंगना को मेल भेजे गए थे। इस मामले में कंगना ने अब तक अपना बयान दर्ज नहीं कराया है।

ऋतिक के वकील ने आईएएनएस को बताया, मीडिया में कई बयान देने की बजाय उन्हें (कंगना) साइबर अपराध शाखा में अपना एक आधिकारिक बयान दर्ज करवाना चाहिए, जिससे जांच में मदद मिलेगी। वे साफ तौर पर मीडिया जंग में ज्यादा रुचि रखती हैं। उनके द्वारा अधिकारियों के समक्ष अपना आधिकारिक बयान दर्ज न कराने की वजह से पूरी जांच प्रक्रिया रुक गई है। इस मामले में ऋतिक कथित तौर पर पहले ही अपना बयान दर्ज करा चुके हैं। साइबर अपराध शाखा की टीम कंगना का बयान लेने की कोशिश करती रही है, लेकिन उन्होंने अब तक अपना बयान दर्ज नहीं कराया है।

खबरों के अनुसार, साइबर अपराध शाखा टीम को सोमवार को कंगना का बयान दर्ज करना था, लेकिन उनके वकील ने इस पर तवज्जो नहीं दी। यह पूरा विवाद इस साल की शुरुआत में तब शुरू हुआ, जब कंगना ने एक साक्षात्कार में अप्रत्यक्ष रूप से ऋतिक के संदर्भ में कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि ‘एक्स तवज्जो पाने के लिए सिली हरकतें क्यों करते हैं।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ऋतिक के वकीलों ने कंगना पर किया पलटवार, जानिए क्या कहा…

ट्रेंडिंग वीडियो