मुंबई। अभिनेता ऋतिक रोशन और यामी गौतम मार्च के आखिर में आगामी फिल्म काबिल की शूटिंग शुरू करेंगे। इसके फिल्म निर्देशक संजय गुप्ता का कहना है कि वह जुलाई तक पूरी तरह इस फिल्म में व्यस्त रहेंगे। संजय ने ट्विटर बताया कि काबिल की शूटिंग शुरू करने से पहले वह ज्यादातर समय इसमें लगाएंगे।
संजय ने लिखा, मेरे परिवार के साथ मेरा बस यही वीकेंड है, क्योंकि इसके तीन सप्ताह बाद काबिल की शूटिंग शुरू हो जाएगी। जुलाई तक लगातार काम होगा, इसलिए ज्यादातर समय इसमें ही जाएगा। मेरे सहायक निर्देशक नदीम शाह का शुक्रिया। इस माह के आखिर में काबिल की शूटिंग शुरू करने के बाद कोई वीकेंड खाली नहीं होगा। उधर, ऋतिक के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने को लेकर यामी गौतम बेहद एक्साइटेड हैं और शूटिंग शूरू होने का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि काबिल ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन बना रहे हैं।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / इस माह के आखिर में शुरू होगी ऋतिक-यामी की काबिल की शूटिंग