scriptदूसरों को ठेस न पहुंचाए, ऐसी हो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता : कंगना | Freedom of speech should not hurt others : Kangana Ranaut | Patrika News
बॉलीवुड

दूसरों को ठेस न पहुंचाए, ऐसी हो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता : कंगना

कंगना रनौत का कहना है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता ऐसी हो, जो किसी अन्य के विचारों को हानि न पहुंचाए, क्योंकि हमारे देश में कई धर्म, रंग और भाषाएं हैं

Jan 24, 2016 / 08:21 pm

जमील खान

Kanganar Ranaut

Kanganar Ranaut

मुंबई। अपने स्वतंत्र विचारों को बेहिचक जाहिर करने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता ‘ऐसी हो, जो किसी अन्य के विचारों को ठेस न पहुंचाए।’ कंगना से जब देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की स्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता ऐसी हो, जो किसी अन्य के विचारों को हानि न पहुंचाए, क्योंकि हमारे देश में कई धर्म, रंग और भाषाएं हैं।

अभिनेत्री ने कहा, सार्वजनिक रूप से, कार्यस्थल पर या फिर घर में कुछ भी बोलने से पहले आपको काफी सोच-विचार करना चाहिए। हर किसी को शब्दों की ताकत का अंदाजा होना जरूरी है। इससे पहले अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए करन जौहर ने कहा था कि विश्व में भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एक बहुत बड़ा मजाक है और यहां लोकतंत्र दूसरा सबसे बड़ा मजाक है।

यहां ‘साला खड़ूस’ की खास स्क्रीनिंग में शामिल हुईं अभिनेत्री से जब अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर करन जौहर के बयान के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, मुझे भी मेरे बयानों के बारे में काफी आलोचनाएं मिलती हैं, लेकिन इसमें कोई बुरी बात नहीं। मैं हमेशा अपने मन की बात कहती हूं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / दूसरों को ठेस न पहुंचाए, ऐसी हो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता : कंगना

ट्रेंडिंग वीडियो