scriptBig-B ने कहा, शूजित की फिल्म का नाम EVE नहीं है | Eve' not title of Shoojit Sircar's film: Amitabh Bachchan | Patrika News
बॉलीवुड

Big-B ने कहा, शूजित की फिल्म का नाम EVE नहीं है

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर स्पष्ट किया कि दिल्ली में जिस फिल्म की शूटिंग चल रही है, उसका नाम ईव नहीं है…

Mar 09, 2016 / 02:48 pm

dilip chaturvedi

amitabh bachchan

amitabh bachchan

मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने शूजित सरकार की नई फिल्म का नाम ईव होने से इनकार किया है। अमिताभ ने अपने ब्लॉग के जरिए स्पष्ट किया है कि उनकी फिल्म का नाम अभी तय नहीं है। अमिताभ इन दिनों राजधानी दिल्ली में शूजित की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। 

अमिताभ (73) ने अपने ब्लॉग में लिखा, ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि शूजित सरकार की जिस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में हो रही है, उसका नाम ईव है। यह गलत है। अभी इसका नाम तय नहीं हुआ है, लेकिन जल्दी ही हो जाएगा। तब तक यह केवल शूजित के बैनर की फिल्म है।

इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बांग्ला निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी कर रहे हैं, जो इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में कदम रख रहे हैं। सरकार, चौधरी के साथ एक बांग्ला फिल्म अपराजिता तुमी का भी निर्माण कर चुके हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Big-B ने कहा, शूजित की फिल्म का नाम EVE नहीं है

ट्रेंडिंग वीडियो