scriptShocking:इसलिए माधुरी दीक्षित ने संजय दत्त को किया फोन | Did Madhuri Dixit call 'Saajan' Sanjay Dutt for a 'particular' reason? | Patrika News
बॉलीवुड

Shocking:इसलिए माधुरी दीक्षित ने संजय दत्त को किया फोन

माधुरी दीक्षित ने संजय दत्त को क्यों किया फोन…वो क्या वजह है, जिसने माधुरी को परेशान कर रखा है…जानिए

Jun 11, 2016 / 09:24 pm

dilip chaturvedi

madhuri dixit

madhuri dixit

मुंबई। जगजाहिर है कि कभी अभिनेता संजय दत्त और माधुरी दीक्षित का दिल एक-दूसरे के लिए धड़कता था। यदि संजय दत्त का मुंबई बम ब्लास्ट मामले में नाम नहीं आता। एके-56 राइफल रखने का आरोप नहीं लगता और जेल नहीं जाना पड़ता, तो शायद आज तस्वीर कुछ और होती। हालांकि बताया तो यहां तक जाता है कि संजय दत्त के जेल जाने तक माध्ुारी का साथ उन्हें मिला हुआ था, लेकिन पारिवारिक दबाव के चलते माधुरी ने संजय दत्त का साथ हमेशा हमेशा के लिए छोड़ दिया। इस दर्द से उबरने के लिए माधुरी कुछ दिनों के लिए अपनी बहन के पास अमेरिका चली गईं। इसी दौरान उनकी शादी श्रीराम नेने के साथ तय हो गई।

लेकिन इनके रिश्ते की सबसे अच्छी बात यह रही कि अलग होने के बाद दोनों की जुबां पे कभी भी एक-दूसरे के लिए कोई ऐसी बात नहीं आई, तो सुर्खियां बने। दोनों अपनी-अपनी लाइफ में मस्त हो गए। अब दोनों अपने-अपने वैवाहिक जीवन में बहुत खुश हैं। संजय अपनी पत्नी मान्यता और माधुरी अपने डॉक्टर पति श्रीराम नेने के साथ बहुत खुश हैं। ऐसे में माधुरी नहीं चाहतीं कि उनके अतीत को दोबारा जिंदा किया जाए।

दरअसल, माधुरी दीक्षित इन दिनों संजय दत्त के बायोपिक को लेकर काफी परेशान हैं। माधुरी नहीं चाहतीं कि संजय दत्त के बायोपिक में उनका जिक्र हो, इसीलिए उन्होंने संजय दत्त को फोन किया था। जी हां, मिड डे अखबार के अनुसार, माधुरी ने न सिर्फ संजय को फोन किया, बल्कि बात भी की और कन्फर्म किया कि बायोपिक में उनका उल्लेख है या नहीं। माधुरी ने संजय दत्त से कहा कि यदि फिल्म में उनका जिक्र किया गया है, तो उसे हटा दिया जाए, क्योंकि वह नहीं चाहती कि उनका नाम फिर से उछाले। खबर है कि माधुरी के आपत्ति जताने के बाद फिल्म में उनसे संबंधित दृष्यों को हटा दिया गया है।



एक जमाना था ,जब माधुरी और संजय दत्त की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते थे। इन दोनों ने एक साथ कई फिल्में की हैं,उनमें साजन जैसी रोमांटिक फिल्म है, तो खलनायक जैसी फिल्म भी है, जिसमें संजय निगेटिव किरदार में थे। इन दोनों फिल्म में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया।

गौरतलब है कि निर्माता-निदेशक राजकुमार हिरानी संजय दत्त की बायोपिक बना रहे हैं। इसमें रणबीर कपूर उनकी भूमिका निभाएंगे साथ में दो हीरोइनें हैं, जो उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा और मान्यता दत्त का किरदार निभाएंगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Shocking:इसलिए माधुरी दीक्षित ने संजय दत्त को किया फोन

ट्रेंडिंग वीडियो