scriptदिबाकर ने “खोसला का..” के लिए लिया था 20 बार ऑडिशनः रणवीर शौरी | Dibakar have taken 20 auditions for khosla ka ghosla: Ranvir shorey | Patrika News
बॉलीवुड

दिबाकर ने “खोसला का..” के लिए लिया था 20 बार ऑडिशनः रणवीर शौरी

पिछले साल “हैपी एंडिंग” में नजर आए रणवीर शोरी डेब्यू डायरेक्टर कनु बहल की फिल्म “तितली” में डिफरेंट किरदार में हैं

ranvir shorey

ranvir shorey

पिछले साल “हैपी एंडिंग” में नजर आए रणवीर शोरी डेब्यू डायरेक्टर कनु बहल की फिल्म “तितली” में डिफरेंट किरदार में हैं। हालिया बातचीत में रणवीर ने रोल और उसकी चुनौतियों के साथ एक्टिंग के इतर अपने शौक के बारे में बताया।

“तितली” के रोल में क्या आपके लिए चुनौतियां थीं? 
इस कैरेक्टर को करते समय काफी चुनौतियां थीं, क्योंकि मैंने ऎसा रोल पहले कभी नहीं किया। मैं तितली के बड़े भाई विक्रम के रोल में हूं, जो दिल्ली में रह रहे एक बिखरे हुए मध्यम श्रेणी परिवार में सबसे छोटा है। कहानी समाज के उस हिस्से की है, जहां का मैं नहीं हूं। 

तो आपने कैसे निभाया?
डायरेक्टर बहल ने काफी मेहनत की है और कहानी मेरे दिल के करीब है। मुझे निजी तौर पर प्रभावित करती है। बहुत अच्छा लगता है, जब कोई आप में कुछ नया करने का कॉन्फिडेंस देता है। रोल करवाने में उन्होंने मुझ पर काफी मेहनत की। उसे लिखने के लिए मैं कनु और शरत कटारिया का शुक्रगुजार हूं। लोगों को कुछ नया देखने को मिलेगा, जिसे वे जरूर पसंद करेंगे। “तितली” ताजगी भरी और दिलचस्प है। 

प्रोड्यूसर दिबाकर बनर्जी ने आपको इस रोल के उपयुक्त नहीं समझा था। 
उन्हें हमेशा समस्या रहती है (हंसते हैं)। जब मैं “खोसला का घोसला” कर रहा था, दिबाकर ने मुझे 20 ऑडिशंस के लिए बुलाया। वे आसानी से राजी नहीं हो रहे थे। मैंने इस फिल्म के लिए भी ऑडिशन दिया। 

क्या कभी आपको हिंसा का सामना करना पड़ा?
कॉर्परल पनिशमेंट पर पश्चिमी देशों में चर्चा होती है, लेकिन हम भारत में उसके बारे में बात नहीं करते। वे कहते हैं, बच्चों को आप पीटते हैं तो यह कोई बड़ी बात नहीं है। मुझे भी शारीरिक दंड मिला और मैं उस पर सवाल उठाता हूं। बच्चों को अनुशासित करने के लिए उन्हें क्यों पीटा जाए? ऎसे उपाय भी हैं, जो अधिक प्रभावी और कम दर्दनाक हैं।

पाइपलाइन में और कौन-सी फिल्में हैं?
फिलहाल कोई नहीं। मैं “तितली” के रिलीज होने का इंतजार कर रहा हूं। मेरे दिमाग में डायरेक्शन का भी विचार है।

एक्टिंग के अलावा आप किसमें व्यस्त रहते हैं? 
मेरे जीवन के चार स्तंभ हैं-मूवीज, म्यूजिक, फ्रेंड्स और फैमिली। मैं जो भी करता हूं, इन चारों के इर्द-गिर्द। जब एक्टिंग नहीं करता हूं, घर पर इनके छोटे-छोटे जैम सेशन होते हैं- म्यूजिक प्ले करता हूं, दोस्तों के साथ घूमता हूं और अपने बेटे हारून के साथ वक्त बिताता हूं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / दिबाकर ने “खोसला का..” के लिए लिया था 20 बार ऑडिशनः रणवीर शौरी

ट्रेंडिंग वीडियो