scriptVideo:सिरोही में कांग्रेस का प्रदर्शन | Video:Congress performance in Sirohi | Patrika News
जयपुर

Video:सिरोही में कांग्रेस का प्रदर्शन

यहां राजकीय चिकित्सालय में लम्बे समय से रिक्त चल रहे चिकित्सकों के पदों पर

जयपुरNov 23, 2015 / 12:57 pm

सिरोही. यहां राजकीय चिकित्सालय में लम्बे समय से रिक्त चल रहे चिकित्सकों के पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों ने सोमवार को चिकित्सालय के बाहर धरना लगा कर प्रदर्शन किया।

पूर्व विधायक संयम लोढ़ा व महिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमलता शर्मा के नेतृत्व में किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।

धरना स्थल पर आयोजित सभा में वक्ताओं राज्य सरकार पर संवेदनहीनता के आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया। वक्ताओं का कहना था कि चिकित्सकों के पद रिक्त होने से रोगियों को समय पर उपचार नहीं मिल पा रहा है। इस स्थिति के चलते क्षेत्रवासी परेशान हैं।



वक्ताओं का कहना था कि इस सम्बन्ध में कई बार प्रशासन व राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया, लेकिन अब तक कोई पुख्ता कदम नहीं उठाया गया। इसका खामियाजा क्षेत्रवासियों को भुगतना पड़ रहा है।

Hindi News / Jaipur / Video:सिरोही में कांग्रेस का प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो