scriptबिग बॉस कंटेस्टेंट सोनी सिंह पर पूर्व प्रेमी ने किया सरेआम हमला | Big Boss contestant Soni Singh openly attacked by ex-beau | Patrika News
बॉलीवुड

बिग बॉस कंटेस्टेंट सोनी सिंह पर पूर्व प्रेमी ने किया सरेआम हमला

सोनी पर हमला उस वक्त हुआ जब वह वर्सोवा में धूमनें निकली थी। मौके पर मौजूद व्यक्तियो के अनुसार….

Jul 08, 2015 / 02:49 pm

सुधा वर्मा

soni singh

soni singh

मुंबई। टीवी शो “सरस्वती चंद्र” में विलेन का किरदार निभा चुकी सोनी सिंह रियलिटी शो “बिग बॉस” से काफी चर्चित हुई। खबर है कि सोनी पर मुंबई में उनके पूर्व प्रेमी ने सरेआम हमला किया।

खबरों की माने तो सोनी पर हमला उस वक्त हुआ जब वह वर्सोवा में धूमनें निकली थी। मौके पर मौजूद व्यक्तियो के अनुसार उनके पूर्व ब्वॉयफ्रेंड ने पहले सोनी को कार के अंदर खींचा जिसके बंद कार से थप्पड़ मारने और चिल्लाने की आवाजें आने लगी। बताया जा रहा है कि सोनी को शारिरिक रूप से काफी नुकसान पहुंचाया गया है।

हालांकि दोस्तों के मौके पर पहुंचने के बाद सोनी ने उन्हे इस मामले से दूर रहने को कहा क्याकि वह उनका आपसी मामला है, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद वर्सोवा पुलिस थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई। हालांकि अभी किसी के गिरफ्तारी की खबर सामने नहीं आई है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बिग बॉस कंटेस्टेंट सोनी सिंह पर पूर्व प्रेमी ने किया सरेआम हमला

ट्रेंडिंग वीडियो