script‘बेस्ट एक्टर ट्रॉफी’ की दौड़ में बिग बी, सलमान, इरफान | Big B, Salman and Irrfan in race for best actor trophy | Patrika News
बॉलीवुड

‘बेस्ट एक्टर ट्रॉफी’ की दौड़ में बिग बी, सलमान, इरफान

इस श्रेणी में अमिताभ और इरफान को सुजीत सरकार की फिल्म ‘पीकू’ के लिए और
सलमान को हाल ही में रिलीज फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के लिए नामांकित किया
गया है

Dec 08, 2015 / 10:07 pm

जमील खान

Big B, Sallu, Irrfan

Big B, Sallu, Irrfan

मुंबई। आगामी बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड्स 2015 के ‘मोस्ट एंटरटेनिंग एक्टर इन ड्रामा रोल’ के पुरुष वर्ग की श्रेणी में अमिताभ बच्चन, सलमान खान और इरफान खान के बीच बड़ी टक्कर देखी जाएगी। इस श्रेणी में अमिताभ और इरफान को सुजीत सरकार की फिल्म ‘पीकू’ के लिए और सलमान को हाल ही में रिलीज फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के लिए नामांकित किया गया है। इसके अलावा अनील कपूर भी इसी श्रेणी में नामित हैं और उन्हें जोया अख्तर की फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ के लिए यह नामांकन मिला है।

यह पुरस्कार समारोह इसी महीने के अंत में मुंबई में आयोजित होगा। इसी श्रेणी के महिला वर्ग में फिल्म ‘पीकू’ के लिए दीपिका पादुकोण, ‘दिल धड़कने दो’ के लिए प्रियंका चोपड़ा और ‘प्रेम रतन धन पायो’ के लिए सोनम कपूर के नामों का चयन किया गया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘बेस्ट एक्टर ट्रॉफी’ की दौड़ में बिग बी, सलमान, इरफान

ट्रेंडिंग वीडियो