मुंबई। फिल्मकार बिजॉय नाम्बियार ने बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की तुलना हॉलीवुड के कलाकार जेस ईसेनबर्ग से की है, जिन्होंने बैट्समैन वर्सेज सुपरमैन : डॉन ऑफ जस्टिस में लेक्स लूथर का नकारात्मक किरदार निभाया था। उन्होंने कहा कि उनका यह किरदार शाहरुख के डर और बाजीगर में निभाए गए किरदारों के मेल खाता है। बैट्समैन वर्सेज सुपरमैन : डॉन ऑफ जस्टिस में जेस ने लेक्सकॉर्प कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और एक युवा व्यवसायी लूथर का किरदार निभाया था, जो अपने दुश्मन सुपरमैन को हराना चाहता है।
बिजॉय के अनुसार, यह किरदार शाहरुख द्वारा डर और बाजीगर में निभाए नकारात्मक किरदारों से मेल खाता है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, क्या किसी और को भी लगता है कि जेस द्वारा निभाया गया लेक्स लूथर का किरदार डर और बाजीगर में शाहरुख के किरदार से मिलता-जुलता है। बैट्समैन वसेज़्ज सुपरमैन : डॉन ऑफ जस्टिस फिल्म भारत में शुक्रवार को रिलीज हुई।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / निर्देशक बिजॉय ने इस हॉलीवुड स्टार से की SRK की तुलना