scriptनिर्देशक बिजॉय ने इस हॉलीवुड स्टार से की SRK की तुलना | Bejoy Nambiar compares Jesse Eisenberg to SRK | Patrika News
बॉलीवुड

निर्देशक बिजॉय ने इस हॉलीवुड स्टार से की SRK की तुलना

फिलमकार बिजॉय नाम्बियार ने किंग खान की तुलना हॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता जेस ईसेनबर्ग से की है…

Mar 25, 2016 / 03:29 pm

dilip chaturvedi

shahrukh khan

shahrukh khan

मुंबई। फिल्मकार बिजॉय नाम्बियार ने बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की तुलना हॉलीवुड के कलाकार जेस ईसेनबर्ग से की है, जिन्होंने बैट्समैन वर्सेज सुपरमैन : डॉन ऑफ जस्टिस में लेक्स लूथर का नकारात्मक किरदार निभाया था। उन्होंने कहा कि उनका यह किरदार शाहरुख के डर और बाजीगर में निभाए गए किरदारों के मेल खाता है। बैट्समैन वर्सेज सुपरमैन : डॉन ऑफ जस्टिस में जेस ने लेक्सकॉर्प कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और एक युवा व्यवसायी लूथर का किरदार निभाया था, जो अपने दुश्मन सुपरमैन को हराना चाहता है।

बिजॉय के अनुसार, यह किरदार शाहरुख द्वारा डर और बाजीगर में निभाए नकारात्मक किरदारों से मेल खाता है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, क्या किसी और को भी लगता है कि जेस द्वारा निभाया गया लेक्स लूथर का किरदार डर और बाजीगर में शाहरुख के किरदार से मिलता-जुलता है। बैट्समैन वसेज़्ज सुपरमैन : डॉन ऑफ जस्टिस फिल्म भारत में शुक्रवार को रिलीज हुई। 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / निर्देशक बिजॉय ने इस हॉलीवुड स्टार से की SRK की तुलना

ट्रेंडिंग वीडियो