scriptहसीनाओं के बीच JAMES BOND का स्टाइलिश अंदाज दिखाएंगे Big B! | Amitabh Bachchan is the new James Bond for a Magazing Cover | Patrika News
बॉलीवुड

हसीनाओं के बीच JAMES BOND का स्टाइलिश अंदाज दिखाएंगे Big B!

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा-जो भी हो, हमें यह मानना चाहिए कि आमतौर पर किसी 74 वर्षीय को ऐसा मौका नहीं मिलता। इसलिए मजा उठाते हैं…

Mar 28, 2016 / 12:11 pm

dilip chaturvedi

amitabh bachchan

amitabh bachchan2

मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन हॉलीवुड के मशहूर जासूसी किरदार जेम्स बॉन्ड जैसे विशेष और स्टाइलिश अंदाज में नजर आएंगे। इतना ही नहीं, उनके इर्द-गिर्द हसीनाओं का जमावड़ा भी होगा। बिग-बी ने रविवार सुबह अपने ब्लॉग में लिखा कि वह एक पत्रिका के लिए एक फोटो शूट करेंगे, जिसमें उनका इरादा मिस्टर बॉन्ड जैसा किरदार रचना है, जो हसीनाओं के बीच घिरा होगा।

महानायक के लिए यह किसी भी परिस्थिति से कहीं ज्यादा अजीब है। बिग-बी ने लिखा, लेकिन जो भी हो, हमें यह मानना चाहिए कि आमतौर पर किसी 74 वर्षीय को ऐसा मौका नहीं मिलता। इसलिए मजा उठाते हैं। बिग-बी बॉलीवुड में अपने समय के स्टार्स में से सबसे अधिक सक्रिय हैं। वह सिने जगत में अपने चार दशक के कॅरियर में लगातार छोटे और बड़े पर्दे पर सक्रिय रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / हसीनाओं के बीच JAMES BOND का स्टाइलिश अंदाज दिखाएंगे Big B!

ट्रेंडिंग वीडियो