मुंबई। बॉलीवुड में चर्चा थी कि आदित्य चोपड़ा अपनी सुपरहिट फिल्म धूम का चौथा संस्करण बना रहे है जिसमें ऋतिक रोशन और अमिताभ बच्चन की मुख्य भूमिका होगी। लेकिन अब इस बात को क्लियर कर दिया गया है कि वे धूम 4 में काम नहीं कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन धूम 3 फेम विजय कृष्ण आचार्य करेंगे। लेकिन आदित्य चोपड़ा ने कहा अभी तक तो ऎसा कोई प्लान नहीं है।
वहीं ऋतिक के लीड रोल निभाने पर उन्होंने कहा,”हम कुछ ही हफ्तों में फिल्म की घोषणा करेंगे। आपको सारी बातें बताई जाएंगी। इसके जरिए तस्वीर ज्यादा स्पष्ट हो सकेगी।” “धूम 2″ की तरह इस बार भी फिल्म में ऋतिक के नकारात्मक किरदार निभाए जाने संबंधी सवाल के जवाब में विजय ने कहा,” कुछ ही हफ्तों में हम फिल्म की घोषणा कर देंगे, जिससे आपको फिल्म की सही तस्वीर पता चल जाएगी।”
गौरतलब है कि धूम सीरीज को लेकर प्रशंसकों में खासी उत्सुकता बनी रहती है। पिछली फिल्मों में जॉन अब्राहम ,ऋतिक रोशन और आमिर खान ने विलेन की भूमिका निभाई थी।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘धूम 4’ में ऋतिक के साथ नहीं दिखेंगे अमिताभ बच्चन