नई दिल्ली। आमिर खान की मुसीबतें कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही हैं। असहिष्णुता पर बयान उनके लिए भारी पड़ रहा है। पहले वो ‘अतुल्य भारत’ के ब्रैंड एंबेसेडर से हटाए गए और खबर आ रही है कि स्नैपडील ने भी उन्हें हटाने का मन बना लिया है। सूत्रों के मुताबिक, आमिर खान और स्नैपडील के बीच जो कॉन्ट्रेक्ट था, उसे पहले बढ़ाए जाने का योजना थी, लेकिन लोगों के बीच आमिर की छवि धूमिल हुई है, उसके चलते कॉन्ट्रेक्ट इसी माह खत्म कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि अभी आमिर खान ऑनलाइन शॉपिंग साइट स्नैपडील के ब्रैंड एंबेसेडर हैं, जिसका टैग लाइन है दिल की डील, लेकिन असहिष्णुता वाले बयान के बाद से कंपनी ने आमिर खान का वो विज्ञापन दिखाना भी बंद कर दिया था।
गौरतलब है कि असहिष्णुता पर दिए बयान के बाद देश में खूब हगामा मचा था और आमिर की हर तरफ खूब आलोचना हुई थी। साथ ही मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर को सबसे बड़ा झटका तब लगा, जब केंद्र सरकार ने उन्हें ‘अतुल्य भारत’ के कैम्पेन से हटा दिया था।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / आमिर को जोर का झटका, स्नैपडील से भी होंगे आउट