scriptअक्षय, भूमि ने शुरू की ‘टॉयलेट : एक प्रेमकथा’ की शूटिंग | Akshay Kumar, Bhumi Pednekar Start Shooting for Toilet: Ek Prem Katha | Patrika News
बॉलीवुड

अक्षय, भूमि ने शुरू की ‘टॉयलेट : एक प्रेमकथा’ की शूटिंग

अभिनेता अक्षय कुमार और भूमि पेडणेकर ने अपनी आगामी फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेमकथा’ की शूटिंग शुरू कर दी है…

Nov 06, 2016 / 09:49 pm

भूप सिंह

Akshay Kumar, Bhumi Pednekar

Akshay Kumar, Bhumi Pednekar

मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार और भूमि पेडणेकर ने अपनी आगामी फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेमकथा’ की शूटिंग शुरू कर दी है। अक्षय ने रविवार को ट्विटर पर भूमि के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की। तस्वीर में भूमि माथे पर सिंदूर लगाए लाल रंग की साड़ी और अक्षय मूंछों में नजर आ रहे हैं। दोनों टॉयलेट के सामने खड़े हैं।

अक्षय ने रविवार को ट्विटर पर लिखा,’भूमि पेडणेकर की अच्छी सुबह और ‘टॉयलेट : एक प्रेमकथा’ के सेट पर मेरा पहला दिन। शुभकामनाओं की आवश्यकता है।’

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ के साथ बॉलीवुड में कदम रख चुकीं भूमि ने भी यही तस्वीर साझा की और लिखा, ‘अक्षय और मेरी तरफ से हेलो। नई शुरुआत और नई प्रेम कथा-‘टॉयलेट : एक प्रेमकथा।’

उल्लेखनीय है कि पहले कहा जा रहा था कि फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित है। हल्की-फुल्की कॉमेडी के साथ नीरज पांडे द्वारा निर्देशित फिल्म स्वच्छ भारत अभियान के इर्द-गिर्द घूमती है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अक्षय, भूमि ने शुरू की ‘टॉयलेट : एक प्रेमकथा’ की शूटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो