scriptएक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर अजय-करीना की जोड़ी मचायेगी धूम | Ajay-Kareena will share screen again | Patrika News
बॉलीवुड

एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर अजय-करीना की जोड़ी मचायेगी धूम

अजय देवगन और अभिनेत्री करीना कपूर की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर फिर से धूम मचा सकती है। ‘बादशाहो’  नामक फिल्म में अजय-करीना नजर आ सकते है।

Feb 02, 2016 / 04:14 pm

राखी सिंह

ajay

ajay

मुंबई। बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन और अभिनेत्री करीना कपूर की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर फिर से धूम मचा सकती है। अजय देवगन और करीना कपूर ने ओमकारा ,सत्याग्रह ,सिंघम रिटर्नस जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।अब यह जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर फिर साथ नजर आ सकती है।

बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक मिलन लुथारिया ‘बादशाहो’ नामक फिल्म बनाने जा रहे है । फिल्म के लिये अजय देवगन का चयन किया गया है । मिलन लुथारिया काफी समय से इस फिल्म के लिये अभिनेत्री की तलाश कर रहे थे । चर्चा है कि इस फिल्म में अजय के साथ करीना कपूर का चयन किया जा सकता है।

चर्चा है कि फिल्म में अभिनेत्री का किरदार राजकुमारी का है और मिलन को इसके लिए एक खूबसूरत चेहरे की तलाश है। मिलन ने पिछले दिनों करीना से मुलाकात की और भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। करीना को अपना किरदार पसंद आया है। सब कुछ सही रहा तो करीना और अजय की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर फिर साथ नजर आ सकती है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर अजय-करीना की जोड़ी मचायेगी धूम

ट्रेंडिंग वीडियो