मुंबई। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों फिल्म सरबजीत को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वो सरजीत की बहन दलबीर कौर रोल प्ले कर रही हैं। पिछले दिनों वो अमृतसर स्थित गोल्डन टेम्पल में शूटिंग कीं और उसके बाद बाघा बॉर्डर में शूटिंग करने गईं, लेकिन वहां शूटिंग की परमिशन नहीं मिलने के कारण वो मुंबई लौट आई हैं।
गौरतलब है कि उमंग कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म सरबजीत में रणदीप हूडा सरबजीत का किरदार निभा रहे हैं।हाल ही इस फिल्म की अमृतसर में गोल्डन टेंपल के अंदर हुई शूटिंग की कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिसमें ऐश्वर्या खाना बनाते और खाते नजर आ रही हैं।
बता दें कि फिल्म सरबजीत भारतीय किसान सरबजीत सिंह के जीवन पर आधारित होगी, जिसे पाकिस्तान की जेल में फांसी की सजा दी गई थी। लेकिन अप्रैल 2013 में जेल में कैदियों ने उन पर हमला किया, जिसके कुछ ही दिनों बाद उनकी मौत हो गई थी। निर्देशक उमंग कुमार ने इससे पहले प्रियंका को लेकर फिल्म मैरी कॉम बनाई थी। फिल्म अगले 26 मई को रिलीज होगी। कान उत्सव में भी फिल्म का प्रीमियर किया जाएगा।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / #MOVIE SHOT: गोल्डन टेम्पल में खाना बनाते और खाते दिखीं ऐश्वर्या